जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।
प्रदेश में बारिश कहर बरपा रही है। नदी-नालों पर चादर चल रही है, तो जनजीवन भी प्रभावित है। बारिश का असर रेल यातायात पर भारी पड़ रहा है। जोधपुर मण्डल के केरला-पाली मारवाड यार्ड और बिलाडा-पीपाड रोड के मध्य पानी भराव हो गया है। इस कारण रेल यातायात प्रभावित है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार लिंक रैक के अभाव में उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित कई ट्रेनें प्रभावित रहेगी। कइयों के मार्ग में बदलाव किया गया है। खासकर जोधपुर और बीकानेर मंडल की ट्रेनें प्रभावित हो रही है।
यह ट्रेनें हुई रद्द (प्रारम्भिक स्टेशन से)
- ट्रेन संख्या 04879, बाड़मेर-मुनाबाव स्पेशल 05 अगस्त,
- ट्रेन संख्या 04880, मुनाबाव-बाड़मेर स्पेशल 06 अगस्त,
- ट्रेन संख्या 04881, बाड़मेर-मुनाबाव स्पेशल 06अगस्त,
- ट्रेन संख्या 04882, मुनाबाव-बाड़मेर स्पेशल 06 अगस्त,
- ट्रेन संख्या 04844, बाड़मेर-जोधपुर स्पेशल 06 अगस्त,
- ट्रेन संख्या 04846, बिलाडा-जोधपुर 05 अगस्त को रद्द रहेगी
इनका मार्ग बदला (प्रारम्भिक स्टेशन से)
- ट्रेन संख्या 07053, काचीगुडा-लालगढ़ 03 अगस्त को काचीगुडा से प्रस्थान किया है, यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग मारवाड जं.-अजमेर-फुलेरा होकर संचालित होगी।
- ट्रेन संख्या 20475, बीकानेर-पुणे 05 अगस्त को बीकानेर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग मेड़ता रोड-फुलेरा-अजमेर-मारवाड़ जं. होकर संचालित होगी।
- ट्रेन संख्या 14707, लालगढ-दादर ट्रेन 05 अगस्त को लालगढ़ से प्रस्थान किया है, यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग मेड़ता रोड-फुलेरा-अजमेर-मारवाड़ जं. होकर संचालित की जाएगी।
- ट्रेन संख्या 14802, इंदौर-जोधपुर ट्रेन 05 अगस्त को इंदौर से प्रस्थान करेगी। यह परिवर्तित मार्ग अजमेर-फुलेरा-मेड़ता रोड-जोधपुर होकर संचालित होगी।
- ट्रेन संख्या 19224, जम्मूतवी-गांधीनगर कैपिटल ने 04 अगस्त को जम्मूतवी से प्रस्थान किया है, यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग लूनी-समदडी -भीलडी-पाटन-अहमदाबाद होकर जाएगी।
- ट्रेन संख्या 16312, कोचुवेली-श्रीगंगानगर 04 अगस्त को काचुवेली से प्रस्थान किया है, यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग मारवाड जं-अजमेर-फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित होगी।