Saturday, September 21

प्रतापगढ़, राजस्थान पल्स न्यूज़

एसीबी प्रतापगढ़ टीम ने आज अरनोद थानाधिकारी और उसके दलाल को 8 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी थानाधिकारी ने एनडीपीएस के मामले में नहीं फंसाने की एवज में रिश्वत की मांग की थी ।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा के अनुसार परिवादी की ओर से एसीबी प्रतापगढ़ इकाई को शिकायत दी गई थी कि एनडीपीएस के मामले में उसे नहीं फंसाने की एवज में अरनोद थानाधिकारी सुरेंद्रसिंह सोलंकी के दलाल गुड्डू उर्फ कांतिलाल प्रजापत के माध्यम से 8 रुपए रिश्वत राशि की मांग कर परेशान कर रहे हैं। जिस पर एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन किया और ट्रैप कार्रवाई करते हुए अरनोद थानाधिकारी इंस्पेक्टर सुरेंद्रसिंह सोलंकी और उसके दलाल गुड्डू उर्फ कांतिलाल प्रजापत को 8 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version