राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी में मुख्ममंत्री के चेहरे को लेकर चली रही खींचतान पर तंज कसा है। कहा- पीएम मोदी की सभा में कुर्सियां खाली रहने से ही वसुंधरा राजे सिंधिया का भला होगा।
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी में सीएम फेस को लेकर चली रही खींचतान पर तंज कसा है। सीएम गहलोत ने एक बार फिर वसुंधरा राजे को परेशान करने वाला बयान दिया है। सीएम गहलोत ने कहा- पीएम मोदी की सभा में कुर्सियां खाली रहने से ही वसुंधरा राजे का भला होगा। कोई भला करने वाला नहीं है। वसुंधरा राजे का अगर कोई भला होगा तो इन खाली कुर्सियों से ही होगा। सीएम गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी की सभा में लाखों लोग आए और पीएम की सभा में कुर्सियां खाली रह जाती हैं। पीएम नरेंद्र मोदी की सभा में सीकर में इन्होंने देख लिया, जनता ने आईना दिखा दिया। कुर्सियां खाली पड़ी थीं और लोग जाने लग गए गए थे।
मोदी भाषण के दौरान कुर्सियां खाली
सीएम गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ईडी,सीबीआई और सारी केंद्रीय एजेंसी को आने दीजिए, वह क्या कर लेंगे? आपके सामने मैं मोदी से बड़ा फकीर बैठा हूं। मैंने एक ग्राम सोना नहीं खरीदा, कोई जमीन या फ्लैट नहीं खरीदा। कोई प्रॉपर्टी नहीं बनाई। मुख्यमंत्री आवास खाली करना पड़ा तो मुझे किराए का मकान ढूंढना पड़ेगा। बीजेपी के लोग झूठे आरोप लगा रहे हैं।
कहां से लाए इतनी प्रॉपर्टी
सीएम गहलोत ने कहा कि हम पर आरोप लगाने वाले खुद करप्ट लोग हैं। उनसे पूछिए जिंदगी में आपने पैसा कहां से कमा लिया, ये चार-चार मंजिल के बंगले कहां से खड़े कर लिए? तुम लोगों ने कोई काम धंधा किया क्या? यह इतनी प्रॉपर्टी कहां से खड़ी कर ली? कोई आईटी का उद्योग शुरू किया है, तुम्हारे पास पैसा कहां से आया है। इनकी बातों में कोई दम नहीं है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान बीजेपी में सीएम फेस को लेकर खींचतान जारी है। बीजेपी पीएम मोदी के चेहरे पर विधानसभा चुनाव लड़ रही है। वसुंधरा राजे के धुर विरोधियों का कहना है कि पीएम मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री का निर्णय पार्टी का संसदीय बोर्ड तय करेगा। जबकि वसुंधरा राजे समर्थकों का कहना है कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने से जीत मिलना तय है। सीएम गहलोत का कहना है कि मोदी को चेहरा घोषित पर बीजेपी को नुकसान होगा। वसुंधर राजे के चेहरे पर चुनाव लड़ना चाहिए।