जयपुर। Rajasthan Pulse News
विधानसभा और लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी में हुई भीतरघात को लेकर आला कमान भी खफा है। इसमें लिप्त नेताओं पर गाज गिर सकती है। भीतरघात कैसे हुई, क्यों हुई? इन सब सवालों को लेकर आज राजधानी में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में अनुशासन समिति की बैठक चल रही है। यह संभवत देर शाम तक जारी रह सकती है। इसमें मुख्यतौर पर हाल के चुनावों में पार्टी में भीतरघात करने वाले नेताओं पर कार्रवाई करने के उद्देश्य से ही की जा रही है। इसकी अध्यक्षता उदयलाल आंजना कर रहे हैं।
कइयों पर गिर सकती है गाज
राजनीति के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसमें लगभग एक दर्जन ऐसे प्रकरण रखे जा रहे हैं, जिन पर गहनता से चर्चा की जाएगी। साथ ही आखिर में उन पर आखिरी फैसला सुनाया जाएगा। आज शाम तक इन प्रकरणों पर सुनवाई के बाद पीसीसी पदाधिकारी व पीसीसी सदस्य जैसे नेताओं पर गाज गिर सकती है, क्योंकि दोनों ही चुनावों में कांग्रेस को नेताओं के कारण काफी नुकसान उठाना पड़ा था।
मतदान के बाद पार्टी ने लिया था फीडबैक
लोकसभा चुनाव खत्म होने के शीघ्र बाद ही कांग्रेस ने ब्लॉक से लेकर प्रदेश स्तर का फीडबैक लिया था। इसमें एक मुख्य तथ्य निकलकर सामने आया वो था कि जिन नेताओं को चुनाव के समय काम सौंपा गया था, वह जिम्मेदारी के साथ पूरा हुआ या नहीं? किसने उदासीनता बरती या फिर कोई पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहा? इस फीडबैक के बाद सबसे ज्यादा ब्लॉक स्तर से भीतरघात की शिकायतें आई थीं। इन पर संबंधित पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया था, साथ ही कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी।
Trending
- बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की मान्यता की समाप्त
- दिवाली पूजन में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की सूची, जाने कुछ भूल तो नहीं रहे आप
- सफाई व्यवस्था चौपट, सडक़ पर पसरा सीवरेज का पानी, खफा लोगों ने लगाया धरना
- चोरों की धमा-चौकड़ी, पुलिस उदासीन, घरों में कर रहे हाथ साफ, मारपीट कर छीन रहे रुपये
- स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर पैनी निगाह, डॉग स्क्वायर्ड से ट्रेनों को खंगाला, आरपीएफ और जीआरपी का संयुक्त निरीक्षण
- आतंकियों की फितरत, आर्मी एंबुलेंस पर हमला, एक दर्जन गोलिया दागी
- नशा तस्करों के खिलाफ हो कार्रवाई, वार्ड-37 के लोगों ने किया सदर थाने का घेराव
- चोर नहीं आ रहे काबू, घरों में किया हाथ साफ, बाइक उड़ाई
Friday, November 22