जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज
बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत ने जनगणना में आदिवासियों के लिए अलग से ‘धर्म कोड’ का कॉलम बनाये जाने की मांग की है। सांसद रोत ने उपचुनाव में चौरासी और सलूंबर विधानसभा सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ने का ऐलान भी किया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सांसद रोत सोमवार को डूंगरपुर के सर्किट हाउस में मीडिया से रूबरू हुए।
उन्होंने मीडिया से कहा है कि “आदिवासियों की अलग पूजा पद्धति है।आदिवासी हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई नहीं है, लेकिन आदिवासियों की कोई पहचान नहीं होने से अपनी परिस्थिति के अनुसार धर्म अपना रहे हैं. उन्होंने सरकार से आदिवासियों को उनकी अपनी आईडेंटीटी के लिए जनगणना में अलग से धर्म कोड बनाए जाने की मांग की है।”
रोत ने कहा कि जल्द ही प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव होने है। ऐसे में डूंगरपुर की चौरासी विधानसभा और सलूंबर विधानसभा उपचुनाव में भारतीय आदिवासी पार्टी स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेगी। उन्होंने दोनों सीटों पर भारतीय आदिवासी पार्टी की जीत का दावा भी किया है।
मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर शब्दबाण चलाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ‘डबल इंजन’ की सरकार बने 10 महीने बीत गए हैं, लेकिन मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रियों तक को पता नहीं है कि आखिर उन्हें करना क्या है। प्रदेश में शिक्षा, चिकित्सा के हालात बदतर हो गए हैं, बेरोजगारी चरम पर जा पहुंची है। मनरेगा में श्रमिकों को भुगतान नहीं हो पा रहा, पिछले 3 साल से छात्रवृत्ति बकाया चल रही है।सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में पेंशन नहीं मिल पा रही है। वर्तमान में जनता त्रस्त है और योजनाएं ठप पड़ी है। उपचुनाव में ही जनता सरकार के प्रति अपना रोष दिखा देगी।