Monday, November 25

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज

प्रदेश में मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार के कैबिनेट में बदलाव के आसार नजर आने लगे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं राज्य में विधानसभा उपचुनाव के तुरंत बाद ही कैबिनेट में बदलाव किया जा सकता है। भजनलाल सरकार के मंत्री बदलने के कयास ऐसे समय में लगाया जा रहे हैं जब बीजेपी में अंदरूनी खींचतान की भी खबरें आ रही हैं।

राजनीतिक सूत्रों के अनुसार भाजपा के सीनियर नेता डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कृषि मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि उनका इस्तीफा अभी तक अधरझूल में पड़ा है लेकिन डॉ. मीणा कई बार अपनी ही सरकार और मंत्रियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर चुके हैं। इसके बाद उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को लेकर भी कुछ विवाद सामने आ चुके हैं। इसके अलावा, भाजपा के कुछ विधायक भी अपने ही मंत्रियों के खिलाफ गंभीर टिप्पणी करते नजर आए हैं।

इन सबको देखते हुए अभी हाल ही में सीएम भजनलाल शर्मा को पार्टी आलाकमान ने दिल्ली बुलाया, जहां सीएम शर्मा ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी से मुलाकात की।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक बीजेपी नेता ने ये स्पष्ट किया कि पार्टी नेतृत्व चाहता है कि मुख्यमंत्री अपने राज्य में सेवाओं और शासन पर पूरा फोकस करें। कैबिनेट में फिलहाल कोई बड़ा फेरबदल नहीं होने वाला है। ऐसी संभावना है कि एक बार विधानसभा उपचुनाव खत्म हो जाएं, उसके बाद कैबिनेट में कुछ अनुभवी चेहरों को जोड़ा जा सकता है, जो सरकार के एजेंडा को आगे बढ़ाएंगे। वहीं, कुछ के पोर्टफोलियो भी बदले जा सकते हैं।

Exit mobile version