बाड़मेर। Rajasthan Pulse News
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी में नेताओं की अनदेखी सरीखे उठ रहे सवाल के जवाब में कहा है कि ऐसा कुछ भी नहीं है। पार्टी ने समय समय पर कई जिम्मेवारियां सौंपी है। रविवार को बाड़मेर दौरे पर रहे पूनिया ने मीडिया से बातचीत करने के दौरान अपनी बात कही। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नाम पर शुरू हुई, तो पूनिया ने कहा कि वसुंधरा राजे केन्द्र में भी मंत्री रही है। राजस्थान की दो बार मुखिया रही है। ऐसे में पार्टी में उनकी अनदेखी करने वाली गलत है। पूनिया ने कहा पार्टी ही सर्वोपरि है पार्टी जो जिम्मेदारी देती है उसे निभाना हर कार्यकर्ता से लेकर बड़े नेता का धर्म है. पूनिया ने कहा कि देखी और अनदेखी परिभाषा तो उन्हें नहीं पता लेकिन वसुंधरा को लेकर यह जरूरी कहना चााहता हूं कि पार्टी ने उन्हें अटल बिहारी वाजपेई सरकार में केंद्र में मंत्री पद की जिम्मेदारी दी थी। साथ ही दो बार प्रदेश का मुख्यमंत्री भी बनाया गया। वो कई बार संसद और विधानसभा की कई बार सदस्य रही हैं। साथ ही पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी है।
खुद का दिया उदाहरण
पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने अपना खुद उदाहरण देते हुए कहा कि उनके मन में भी हो सकता है की पार्टी ने उन्हेें प्रदेश में कोई भूमिका क्यों नहीं दी है या भूमिका पार्टी ने दी है तो सोच समझ कर दी है। इस बात को लेकर यदि मैं निराशा व्यक्त करूं तो यह मायने नहीं रखता है। पूनिया ने कहा कि जब हमने पार्टी को अपना लिया तो कश्मीर से कन्याकुमारी और कच्छ से कामरूप तक पार्टी जो भूमिका दे वह सहर्ष स्वीकार करते हैं। पार्टी ही सबसे पहले है।
Trending
- बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की मान्यता की समाप्त
- दिवाली पूजन में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की सूची, जाने कुछ भूल तो नहीं रहे आप
- सफाई व्यवस्था चौपट, सडक़ पर पसरा सीवरेज का पानी, खफा लोगों ने लगाया धरना
- चोरों की धमा-चौकड़ी, पुलिस उदासीन, घरों में कर रहे हाथ साफ, मारपीट कर छीन रहे रुपये
- स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर पैनी निगाह, डॉग स्क्वायर्ड से ट्रेनों को खंगाला, आरपीएफ और जीआरपी का संयुक्त निरीक्षण
- आतंकियों की फितरत, आर्मी एंबुलेंस पर हमला, एक दर्जन गोलिया दागी
- नशा तस्करों के खिलाफ हो कार्रवाई, वार्ड-37 के लोगों ने किया सदर थाने का घेराव
- चोर नहीं आ रहे काबू, घरों में किया हाथ साफ, बाइक उड़ाई
Monday, November 25