Monday, November 25

राजस्थान पल्स न्यूज

केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर प्रवास के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर बिना उनका नाम लिए निशान साधा है। उन्होंने कहा कि उनके बयानों से उनकी हताशा ही झलकती है।

मीडिया के जरिए पूछे गए सवाल के जवाब में शेखावत ने कहा कि राजनीतिक टिप्पणी करने से पहले सभी को अपने अंदर झांकना चाहिए। पिछले पांच साल के कार्यकाल में किस तरह के हालात थे? या उस समय राजस्थान में महिलाओं पर अत्याचार कई गुना बढ़ गए थे?

पेपर लीक को लेकर देते रहे दलीलें
इसके साथ ही हाल ही में हुए पेपर लीक को लेकर नए खुलासे पर प्रतिक्रिया देते हुए शेखावत ने कहा कि जिस आदमी की सरकार में राजस्थान में पेपर लीक की इतनी घटनाएं हुईं और वो खुद सामने आकर क्लीन चिट देते रहे, साथ ही यह भी कहा कि इसमें किसी भी तरह से कोई सरकारी अधिकारी, राजनेता या कर्मचारी शामिल नहीं था और आज जब सच्चाई सामने आई तो इस तरह की टिप्पणियां की जा रही हैं।

शेखावत ने कहा कि आज जब हकीकत सामने आ रही है, तब बौखलाए हुए हैं। इस तरह के बयान देते हैं, लेकिन राजस्थान की जनता ने पिछले 5 साल का उनके शासनकाल के उस कुराज को देखा है। वो अच्छी तरह से जानती और पहचानती है। उनके बयान उनकी हताशा दर्शाते हैं।

Exit mobile version