Sunday, September 22
– स्टेशन पर हुआ स्वागत, आवास पर भी समर्थकों का सैलाब रहा

बीकानेर। Rajasthan Pulse News

हाल ही में बनाए गए नए कानून को केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने आमजन के लिए सुविधाजनक बताया। रविवार को बीकानेर आए अर्जुनराम मेघवाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कानून आमजन के लिए सुविधाजन साबित होंगे। इसको बनाने से पहले पांच वर्कशॉप किए गए थे। इसके बाद जो सुझाव सामने आए उन्हें कानून मंत्रालय को भेजा गया है। मेघवाल ने कहा कि अब एफआईआर दर्ज कराना भी आसान हो जाएगा। कोई भी अपने घर बैठकर भी एफआईआर दर्ज करा सकेगा। जीरो एफआईआर में जब पहले आदमी पिलर टू पिलर दौड़ता रहता था। समस्याएं सामने आई तो इसका हल जीरो एफआईआर था। अब कोई भी FIR ई-पोटर्ल के माध्यम से थानों में चली जाएगी। थाना मामले की जांच करना शुरू कर देगा। कानून बदलने के लिए लगातार मांग उठ रही थी। इससे पहले हाई कोर्ट के जज, जनता की राय, लॉ कॉलेज, सांसदों सभी से राय मांगी गई। कुछ वकीलों से पत्र मिले थे। सभी के सुझावों के आधार पर नए कानून बनाए गए हैं।

विपक्ष ने हंगामा किया
अर्जुनराम मेघवाल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि लोकसभा का सत्र स्पेशल सेशन था। इसमें बड़ा कार्यक्रम शपथ ग्रहण ही था, लोकसभा तो चली लेकिन हंगामा हुआ, जो संसद की गरिमा के अनुरुप नहीं था। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए मेघवाल ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने संसद में संविधान का ही उल्लघंन किया है। उन्होंने सभी हिन्दुओं को हिंसक बताया। यह सरासर संविधान का उल्लघंन है। मेघवाल ने कहा कि राहुल गांधी ने पीएम के भाषण के दौरान दो घंटे से ज्यादा हंगामा किया। बजट को लेकर मेघवाल ने कहा कि 22 जुलाई से बजट सेंशन शुरू होगा, 23 जुलाई को वित्त मंत्री बजट पेश करेंगी। इसमें विकसित भारत की परिकल्पना संकल्पना पर आधारित बजट होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बीकानेर भारत का सोलर हब बनेगा। सिरेमिक हब भी बनेगा।

स्टेशन पर हुआ स्वागत
चौथी बार लोकसभा सांसद बनने और दूसरी बार कानून मंत्री बने अर्जुनराम मेघवाल के रविवार सुबह बीकानेर पहुंचने पर रेलवे स्टेशन और उनके आवास पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने गर्मजोशी के साथ अभिनंदन किया।

Exit mobile version