Friday, November 22

नई दिल्ली, राजस्थान पल्स न्यूज़

नागौर से आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में केन्द्र सरकार से राजस्थान को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की है। उन्होंने सदन में कहा है कि अगर सरकार राजस्थान को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दे सकती है तो विशेष पैकेज देने की घोषणा करे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने संसद में बजट पर चर्चा के दौरान सरकार से कहा कि ‘ वर्ष, 2024 व 2019 में मतदाताओं ने आपको बंपर वोट दिए हैं, इसके बाद भी प्रदेश की जनता के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। आन्ध्र प्रदेश और बिहार राज्य को सरकार ने विशेष पैकेज दिया है, जिससे हमें कोई दिक्कत नहीं है लेकिन जिस प्रदेश के लोगों ने वर्ष, 2014 और 2019 में 25-25 सीटें दीं, उन्हीं के साथ बेरूखी से पेश आया जा रहा है।’

सांसद बेनीवाल ने लोकसभा में केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा ‘प्रदेश के बारां में भूख से लोगों की मौतें हुईं, ग्रामीण क्षेत्रों में अंतिम छोर में बैठे लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं सहित अन्य बुनियादी सेवाएं भी नहीं मिल पा रही हैं, इसलिए मैं आपसे मांग करता हूं कि आप राजस्थान को विशेष राज्य का दर्जा देवें, अगर विशेष राज्य का दर्जा नहीं दे पा रहे हैं तो राजस्थान को विशेष पैकेज देवें।’ रालोपा सांसद ने ईआरसीपी को लेकर कहा कि ‘ईआरसीपी को सरकार ने राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया है, जो हमारे ईस्टर्न के जिले हैं, भारत सरकार इसे राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दें, नागौर सहित कई जिलों ने अकाल में संघर्ष किया है, उन्हें ईआरसीपी की तर्ज पर पश्चिमी राजस्थान के अंदर डब्ल्यूआरसीपी की भी घोषणा करें।’ सांसद बेनीवाल की इस बड़ी मांग के बाद प्रदेश में सियासी हलचल मच गई है।

Exit mobile version