Monday, September 23

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़

केकड़ी के विधायक शत्रुघ्न गौतम बीते आठ माह से बिना जूते पहले ही घूम रहे थे। आज सीएम भजनलाल शर्मा जब केकड़ी दौरे पर पहुंचे तो सीएम की मौजूदगी में विधायक ने जूते पहने। असल में यह जूते सीएम भजन लाल जयपुर से लाए थे। असल में आज केकड़ी के दौरे के दौरान विधायक ने हैलीपैड पर ही उनका अभिनदंन किया। इसके बाद वे कृषि मंडी प्रांगण में पहुंचे। जहां उन्होंने बजट घोषणा वर्ष 2024-25 में केकड़ी जिले को आवंटित बजट के संबंध में आयोजित धन्यवाद सम्मेलन में भागीदारी निभाई।  साथ ही सीएम ने रक्तदान शिविर का अवलोकन किया। सभा के बाद सीएम भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में ही विधायक शत्रुघ्न गौतम ने जूते पहने। सीएम भजनलाल जयपुर से विधायक के लिए जूते लेकर पहुंचे थे। विधायक शत्रुघ्न गौतम करीब आठ माह तक बिना जूते चप्पल के नंगे पांव रहे थे।

सीएम ने कहा कि  जिस मन और विश्वास के साथ आपने बीजेपी की सरकार बनाई है, हम सबका दायित्व है कि जन वायदों को पूरा करें। साथ ही सीएम भजनलाल ने पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के समय पेपर लीक हो रहे थे। उस समय  19 में से 17 पेपर लीक हुए थे। अब भाजपा सरकार आने के बाद 100 से ज्यादा माफियाओं को पकड़ने का काम पुलिस ने किया। पहले गैंगस्टर राजस्थान में आकर शरण लेते थे। हमने एंटी गैंगस्टर फोर्स का गठन किया। सीएम ने कहा कोई गैंगस्टर राजस्थान आएगा नहीं, आएगा तो वापस जाएगा नहीं।   सीएम के साथ मंत्री कन्हैयालाल चौधरी भी मौजूद रहे। यहां से सीएम भजनलाल विधायक शत्रुघ्न गौतम के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। जहां रक्तदाताओं से मिलकर उनका उत्साह बढाया।

Exit mobile version