जयपुर,राजस्थान प्लस।
राजस्थान की रामगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक जुबेर खान ने शुक्रवार को विधानसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही के दौरान निवर्तमान गहलोत सरकार पर ही बरस पड़े। असल में अलवर की राजकीय महाविद्यालय जुड़ा मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि यह पिछली सरकार के दौरान वकीलों और अधिकारियों ने मिलकर इस काम को नहीं होने दिया। उन्होंने स्पीकर के समक्ष मुखातिब होते हुए कहा चालीस करोड़ की जमीन है, लड़के-लड़कियों का छात्रावास है, बजट मंजूर हो रखा है। इसीलिए आप किसी को नियुक्त कराके इस कार्य को पूरा करवाएं।
विधायक ने आगे कहा, ‘आप प्रिंसिपल को पाबंद कीजिए कि जितना कब्जा है, उसके अलावा बाकी कुछ नहीं होना चाहिए। क्योंकि जमीन सूनी पड़ी है। विधायक ने कहा कि प्रिंसिपल को इसकी कोई परवाह नहीं है। तहसीलदार को भी कोई परवाह नहीं है, यदि कोई अतिक्रमण भी हो सकता है। वहां के विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए इस पर कार्यवाही करें।
जल्द हो सुनवाई
इस पर राजस्थान के उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा, ‘विधायक का सवाल बिल्कुल सही है। इस मामले में 9 सितम्बर को कोर्ट की तारीख है। इस प्रकरण की पैरवी कर रहे वकील को बदल दिया है। अब जल्द ही इस प्रकरण में सुनवाई पूरी होते ही कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी केअनुया यह पूरा प्रकरण अलवर के राजकीय महाविद्यालय से जुड़ा हुआ है। इस मामले को लेकर कांग्रेस विधायक ने सवाल खड़े किए थे, जिसका जवाब देते हुए उप मुख्यमंत्री बैरवा ने कहा, ‘पूर्व में भवन निर्माण के लिए अलवर कलेक्टर ने सितम्बर 2021 को ग्राम पंचायत खेड़ी में 2 हेक्टेयर भूमि का आवंटन किया गया। इसके लिए राशि भी स्वीकृत की जा चुकी है। यह मामला उच्च न्यायालय में लंबित है।