जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।
विधानसभा में आज पक्ष और विपक्ष में जमकर नोकझोंक हुई। कार्रवाई की शुरुआत ही हंगामे के साथ हुई। प्रश्नकाल के दौरान भ्रष्टाचार का मुद्दा उठा, तो कांग्रेस के विधायकों ने हंगाम किया। इससे विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने विपक्षी विधायकों को जमकर फटकार लगाई। देवनानी ने कहा कि आपको बाहर निकालने का प्रस्ताव लाना पड़ेगा।
असल में तात्कालीन गहलोत सरकार के कार्यकाल में शुरू की गई कई लोकलुभावन योजनाओं को फिर से समीक्षा की जानी है। इसके बाद योजना का निर्णय किया जाएगा। कई योजनाओं को बंद करने पर कांग्रेस के विधायक खफा है। इसको लेकर आज वो बहस करेंगे।
- देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने बीजेपी विधायक कालीचरण सराफ के सवाल के जवाब में कहा कि पिछली सरकार ने बिना बजट नंदकानन योजना लागू की थी, इसलिए इस योजना को समीक्षा के बाद नए सिरे से लागू किया जाएगा।
- जयपुर के 37 सहित 593 मंदिरों में योजना को लागू किया था। देव स्थान विभाग के मंदिरों और जमीनों के संरक्षण कर उन्हें विकसित करना था। बीजेपी विधायक कालीचरण सराफ ने कहा कि केवल 14 मंदिरों को को ही चिन्हित किया गया, इसका मतलब बिना बजट ही योजना लागू की थी और इस प्रगति के हिसाब से तो यह कई साल भी पूरी नहीं होगी, इसमें कई साल लग जाएंगे।