Saturday, April 5

जयपुर। Rajasthan Pulse News

भाजपा नेता और प्रदेश के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। आज सुबह जयपुर में हुए एक कार्यक्रम में मीणा ने खुद इसकी पुष्टि की है। मीणा ने कहा कि सीएम ने उन्हें इस्तीफा देने से मना किया था, लेकिन वे सभी पदों से इस्तीफा दे चुके हैं। बीते दिनों मीणा दिल्ली भी गए थे। यही वज है कि वो विधानसभा के बजट सत्र में शामिल नहीं हुए।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मीणा बीते दिनों ही इस्तीफा दे चुके है। इसकी घोषणा उन्होंने आज की है। गौरतलब है कि मीणा के इस्तीफे को लेकर बीते कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे। चुनाव परिणाम आने एक माह बाद अपना इस्तीफा दे दिया है।

Exit mobile version