Friday, November 22

दिल्ली। Rajasthan Pulse News

संसद में सोमवार को काफी गहमागहमी का माहौल रहा। आज पीएम मोदी और राहुल गांधी आमने-सामने हुए। असल में आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा हो रही थी, इसी दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा और उन्हें देश में हिंसा, नफरत फैलाने का आरोप भी लगा दिया। राहुल गांधी कहा था कि ये लोग(बीजेपी) हिंदू नहीं हैं क्योंकि हर समय हिंसा की बात करते हैं। इसके बाद पीएम नरेन्द्र मोदी अपनी सीट से उठे खड़े हुए और उन्होंने राहुल को करारा जबाव दिया। वहीं राहुल गांधी के बयान के बाद एक अलग बहस छिड़ गई।

यह बोले नेता…
भाजपा के कई नेताओंने तीखी प्रतिक्रिया राहुल गांधी के बयान पर दी है। इसमें पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि आज जिन हिन्दुओं ने कांग्रेस को वोट दिया होगा वह बहुत सकते में होंगे और चिन्ता कर रहे होंगे।

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि यह विपक्ष की नैया डुबोने का काम करेंगे। उन्होंने कांग्रेस को बर्बाद किया है वैसे ही वह विपक्ष को भी बर्बाद कर देंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने देश के हिन्दुओं को अपमानित करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति राहुल के समझ से परे हैं।

बचकाना बयान है : योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। योगी ने कहा कि राहुल गांधी का बयान आज भी बचकाना है। वो इससे उभर नहीं पा रहे हैं। योगी ने कहा कि हिन्दू भारत की आत्मा है, यह जाति या सांप्रदाय सूचक शब्द नहीं है। उन्होंने हिन्दुओं पर टिप्पणी की हैं वो सत्य से परे, उनका बयान भारत की मूल आत्मा पर हमला है। योगी राहुल गांधी से देश की जनता के समक्ष माफी मांगने की बात कही। साथ कहा कि वो इस बयान की घोर निंदा करते है।

उन्होंने सौ करोड़ लोगों की बात उठाई..
बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा, राहुल गांधी 100 करोड़ हिंदुओं पर आ गए, बात कुछ चल रही थी। राहुल गांधी के भाषण में परिपक्वता नहीं थी। वो तो उकसाने के लिए आए। उन्होंने मजाक बनाया, भगवान शिव की तस्वीर लेकर आए। रवि किशन ने कहा कि एक शिव भक्त होने के नाते उनको आज राहुल के बयान पर दुख हुआ।

Exit mobile version