Thursday, April 17

नयी दिल्ली, लोकसभा में मानसून सत्र के तीसरे सप्ताह की शुरुआत में आज भी विपक्षी सदस्यों का हंगामा जारी रहा जिसके कारण प्रश्नकाल नहीं चला और अध्यक्ष ओम बिरला को सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित करनी पड़ी।

श्री बिरला ने सुबह 11.00 बजे जैसे ही प्रश्नकाल शुरू किया विपक्षी सदस्य मणिपुर हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सदन में आकर जवाब देने की मांग करते हुए हंगामा करने लगे और नारेबाजी करते हुए सदन के बीचोंबीच आ गये।

हंगामे के बीच श्री बिरला ने सदन की कार्यवाही चलाने का प्रयास किया। इस बीच सत्ता पक्ष के सदस्यों के पूरक प्रश्नों का भी संबंधित मंत्रियों ने जवाब दिया लेकिन हंगामा जारी रहा जिसके कारण सवालों के जवाब सुनाई नहीं दे रही थे।

अध्यक्ष ने प्रश्नकाल रोककर हंगामा कर रहे सदस्यों से शांत रहने और प्रश्नकाल चलने देने का आग्रह किया लेकिन सदस्यों की नारेबाजी जारी रही और हंगामा चलता रहा तो उन्होंने सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी।

Exit mobile version