जयपुर।
प्रदेश में उपचुनाव आते ही बयानबाजी का दौर भी शुरू हो चुका है। सभी राजनीतिक दलों के नए-पुराने नेता इस सियासी दंगल में उतर गए हैं। संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया ने भाजपा की दबंग व वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे सिंधिया और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर बड़ी बात कही है।
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार विधायक पूनिया के इन बयानों के बाद सियासत के गलियारों में हलचल और ज्यादा तेज हो गई है। विधायक पूनिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि अशोक गहलोत पार्टी के बड़े नेताओं में शामिल हैं। राष्ट्रीय स्तर पर उनकी धाक रही है। वे प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री भी रहे हैं। ऐसे में प्रदेश की जनता उन्हें और वे जनता को भलीभांति जानते और समझते हैं। प्रदेश के लोग अब नया चेहरा चाहते हैं। गहलोत और वसुंधरा राजे का समय अब चला गया है। प्रदेश के लोग अब इन चेहरों से ऊब चुके हैं।
कांग्रेस को पांच वर्षों के शासन के बाद फिर से सत्ता हासिल करनी है तो नए चेहरों को मौका देना ही होगा। अभी हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में प्रदेश की जनता के साथ साथ पार्टी के नेताओं ने भी देखा है कि सचिन पायलट ने राज्य की बहुत सी सीटों पर प्रचार करके उन सीटों पर पार्टी के प्रत्याशियों को विजयी बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इतना ही नहीं पायलट ने छत्तीसगढ़ राज्य का चुनाव प्रभार भी बखूबी संभाला है।
गौरतलब है कि विधायक अभिमन्यु पूनिया सचिन पायलट के काफी करीबी माने जाते हैं। पूनिया की गिनती पायलट गुट के विधायकों में की जाती है
Trending
- बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की मान्यता की समाप्त
- दिवाली पूजन में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की सूची, जाने कुछ भूल तो नहीं रहे आप
- सफाई व्यवस्था चौपट, सडक़ पर पसरा सीवरेज का पानी, खफा लोगों ने लगाया धरना
- चोरों की धमा-चौकड़ी, पुलिस उदासीन, घरों में कर रहे हाथ साफ, मारपीट कर छीन रहे रुपये
- स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर पैनी निगाह, डॉग स्क्वायर्ड से ट्रेनों को खंगाला, आरपीएफ और जीआरपी का संयुक्त निरीक्षण
- आतंकियों की फितरत, आर्मी एंबुलेंस पर हमला, एक दर्जन गोलिया दागी
- नशा तस्करों के खिलाफ हो कार्रवाई, वार्ड-37 के लोगों ने किया सदर थाने का घेराव
- चोर नहीं आ रहे काबू, घरों में किया हाथ साफ, बाइक उड़ाई
Friday, November 22