Saturday, November 23

नई दिल्ली, राजस्थान पल्स न्यूज।

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले दो पहलवानों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है।  रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया  ( 6 सितंबर) को विधवत रूप से कांग्रेस में शामिल हो गए है। इसके साथ ही इनका पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ना भी लगभग तय हो गया है। विनेश का जुलाना सीट से चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। वहीं, बजरंग के भी चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गई हैं।

इससे पहले दोनों कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके आवास पर मिले और फिर कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे थे। राज्य में एक फेज में 5 अक्टूबर को मतदान होगा। चुनाव परिणाम आठ अक्टूबर को आएंगे।  कांग्रेस में शामिल होने से पहले विनेश और बजरंग ने रेलवे की नौकरी छोड़ दी। दोनों ओएसडी स्पोर्ट्स के पद पर कार्यरत थे।

बुरा समय आने पर पता चलता है अपना कौन है?
विनेश फोगाट ने कहा है कि सबसे पहले तो वो देशवासियों और मीडिया का आभार जताना चाहती है। फिर कांग्रेस पार्टी का धन्यवाद करती हूं कि बुरे समय पर पता लगता है कि साथ में कौन है। जब आंदोलन के दौरान हमें सड़क पर घसीटा जा रहा था, तब बीजेपी को छोड़कर देश की हर पार्टी हमारे साथ थी। मैं गर्व महसूस कर रही हूं कि मैं ऐसी पार्टी में हूं, महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय और बुरे बर्ताव के खिलाफ खड़ी है।

बीजेपी ने हमें ये साबित करने की कोशिश की कि हम जले हुए कारतूस हैं, वो नेशनल खेली। लोगों ने कहा कि फोगाट बिना ट्रायल दिए ओलिंपिक जाना चाहती है, लेकिन उसने ट्रायल दिया। विनेश ने कहा कि जो उसने फेस किया, वो चाहती है कि बाकी खिलाड़ियों को नहीं झेलना पड़े। बजरंग पूनिया पर चार साल का बैन लगा दिया। ये सिर्फ इसलिए किया, क्योंकि उन्होंने आवाज उठाई। हम जी-जान से काम करेंगे, सिर्फ बात नहीं करेंगे। मैं अपनी बहनों को बताना चाहती हूं कि मैं आपके साथ खड़ी रहूंगी।

Exit mobile version