जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़
प्रदेश में जनसंख्या वृद्धि नियंत्रण के लिए कानून बनाने की उठी मांग को लेकर राजनीति गरमाने लगी है। वहीं कांग्रेस नेताओं का इस बारे में कानून या नीति लाने के बारे में कहा है कि ऐसी पहल वर्ग विशेष को निशाना बनाने की है। भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने इस बारे में कानून बनाने की मांग उठाई है।
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार हवामहल क्षेत्र विधायक बालमुकुंद आचार्य के इस बारे में बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें वह कह रहे हैं कि ‘एक समुदाय विशेष में लोगों की चार बेगम और 36 बच्चे हैं, इसकी इजाजत नहीं दी जा सकती।’
इसके बाद हवामहल विधायक ने मीडिया के सामने भी कहा है कि ‘जनसंख्या वृद्धि नियंत्रण कानून बनाया जाना चाहिए। जनसंख्या वृद्धि की वजह से जो समस्याएं उत्पन्न होती हैं उनसे सब अवगत हैं और यह मांग आज से नहीं, बहुत समय से है। अब जिस प्रकार से जनसंख्या में वृद्धि हो रही है वह विकास की गति में रुकावट बनी हुई है।’ उन्होंने कहा है कि ‘समृद्ध और विकसित देश बनाना है तो सभी की सहमति से जनसंख्या नियंत्रण कानून बनना चाहिए, जो सभी के लिए हितकारी रहेगा। मैंने मेरे विधानसभा क्षेत्र में एक ई रिक्शा चलाने वाले से बातचीत की तो पता चला कि उसकी 13 संतान हैं। एक बहन मेरे कार्यालय में आई थीं और कहा कि वह अपने पति की तीसरी पत्नी हैं और वह चौथी शादी करने जा रहा है उसे रोको। तब मैंने उससे कहा था कि अब तो कानून बन गया, आप पुलिस थाने जाओ, महिला थाने में जाओ।’
इससे पहले भजनलाल सरकार में शहरी विकास और आवास मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने भी कहा था कि केंद्र सरकार के स्तर पर प्रयास किया जा रहा है कि जिन जोड़ों के दो या तीन से अधिक बच्चे हैं उन्हें सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिलना चाहिए।
जनसंख्या नियंत्रण वृद्धि को रोकने के लिए कानून बनाने के समर्थन में भाजपा विधायकों की इन टिप्पणियों पर कांग्रेस नेताओं ने प्रतिक्रिया दी। कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा ने कहा है कि ‘बीजेपी की वर्तमान सरकार राजनीतिक दृष्टिकोण से और किसी वर्ग विशेष को लक्षित करने के उद्देश्य से बात करती है। आज भी मुख्यमंत्री ने जनसंख्या वृद्धि पर चिंता व्यक्त की और अप्रत्यक्ष रूप से किसी एक विशेष वर्ग पर निशाना साधा है। अगर जनसंख्या नियंत्रण वृद्धि का कानून आया तो हम स्वागत करेंगे, लेकिन इनका उद्देश्य जनसंख्या नियंत्रण से अधिक किसी संप्रदाय विशेष को निशाना बनाने का है तो…अनुचित होगा।
Trending
- बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की मान्यता की समाप्त
- दिवाली पूजन में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की सूची, जाने कुछ भूल तो नहीं रहे आप
- सफाई व्यवस्था चौपट, सडक़ पर पसरा सीवरेज का पानी, खफा लोगों ने लगाया धरना
- चोरों की धमा-चौकड़ी, पुलिस उदासीन, घरों में कर रहे हाथ साफ, मारपीट कर छीन रहे रुपये
- स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर पैनी निगाह, डॉग स्क्वायर्ड से ट्रेनों को खंगाला, आरपीएफ और जीआरपी का संयुक्त निरीक्षण
- आतंकियों की फितरत, आर्मी एंबुलेंस पर हमला, एक दर्जन गोलिया दागी
- नशा तस्करों के खिलाफ हो कार्रवाई, वार्ड-37 के लोगों ने किया सदर थाने का घेराव
- चोर नहीं आ रहे काबू, घरों में किया हाथ साफ, बाइक उड़ाई
Friday, November 22