Saturday, September 21

कोटा, राजस्थान पल्स न्यूज।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को आतंकी बताने वाले बयान के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी भड़क चुके हैं। विरोध प्रदर्शन के बाद अब बयानबाजी भी शुरू हो गई है। इसी बीच कोटा में धरना प्रदर्शन के दौरान ही जिलाध्यक्ष रविन्द्र त्यागी ने विवादित बयान देकर माहौल को गरमा दिया है। त्यागी ने आज एक बयान में कहा है कि जो भी आजे से राहुल गांधी के लिए उल्टा सीधा यदि कोई बोलेगा तो, उसके हाथ काट दिए  जाएंगे।

 कांग्रेस की ओर से आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।   मौजूद प्रहलाद गुंजल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज पूरी कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के समर्थन में है।  उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री से पूछना चाहते हैं कि क्या संसदीय परंपरा में एक मंत्री का बयान सामूहिक जिम्मेदारी की भावना से पूरी सरकार का बयान हो जाता है। यह एक कानूनी व्यवस्था है, तो भारत सरकार का एक मंत्री कहता है कि राहुल गांधी  आपकी भी दादी की तरह हत्या कर दी जाएगी, तो प्रधानमंत्री  आप मुझे बताएं कि यह ज्वाइंट ट्रस्ट रिस्पॉन्सिबिलिटी का सवाल है। एक मंत्री के बयान को सरकार के बयान से अलग करके नहीं देखा जा सकता। 

यह है पूरा मामला?
ज्ञात रहे कि अमेरिका में राहुल गांधी की ओर से सिख समुदाय के ऊपर की गई एक टिप्पणी को लेकर है, जिस पर राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू ने उन्हें देश का सबसे बड़ा आतंकवादी तक बता डाला था। रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा था कि अगर एजेंसी को किसी पर सबसे पहले कार्रवाई करनी चाहिए तो वह राहुल गांधी हैं।आतंकवादियों की लिस्ट में उनका नाम पहले नंबर पर होना चाहिए। उन्होंने कहा था कि राहुल के समर्थन में आज देश को बांटने वाले, बम-गोला-बारूद वाले, ट्रेन में ब्लास्ट करने वाले खड़े हो रहे हैं। इनके पक्ष में बोल रहे हैं। यह इस बात का प्रमाण है कि राहुल गांधी कैसे हैं. केंद्रीय मंत्री के इस बयान पर कांग्रेस ने जमकर बवाल किया था और माफी की मांग की थी।

Exit mobile version