जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ.राधा मोहन दास अग्रवाल आज उदयपुर दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। अग्रवाल ने पायलट पर कटाक्ष करते हुए पत्रकारों के समक्ष कहा कि ‘राजस्थान में रहते हुए आज के बाद यदि उनके जीवन पर किंचित मात्र भी खतरा आता है, तो वो उसके लिए सिर्फ और सिर्फ सचिन पायलट को जिम्मेदार मानेंगे।
भाजपा प्रदेश प्रभारी के इस बयान के बाद राजस्थान में एक बारगी सियासत गरमा गई है। प्रदेश प्रभारी ने अपनी गाड़ी पर हुए हमले को लेकर भी कांग्रेस पर करारा तंज कसा है।
बोले-पायलट का कभी समय होता था? अब नहीं
प्रदेश प्रभारी अग्रवाल ने अपना पुराना बयान दोहराते हुए कहा, ‘सचिन पायलट का कोई समय होता था, मगर अब वो समाप्त हो गया। यहां राजस्थान में अब भाजपा का समय है। सचिन पायलट का समय बीत चुका है। प्रदेश प्रभारी चुटकी लेते हुए कहा कि राजनीति में अपनी विरोधी ताकतों को हम कमजोर नहीं बताएंगे तो क्या दारा सिंह पहलवान बताएंगे? इसमें कोई अभद्र भाषा नहीं थी? कोई अपमानजनक टिप्पणी नहीं की है? उन्होंने कहा कि जो भी बात बोली है वो सच्चाई है। इतना नाराज होने की जरूरत क्या है?’ कटाक्ष करते हुए प्रदेश प्रभारी ने कहा कि आपकी आलोचना की है, इसके लिए धन्यवाद देना चाहिए।
कोई फर्क नहीं पड़ेगा
भाजपा प्रदेश प्रभारी ने कहा, कि ‘इसे राजनीतिक लड़ाई कहते हैं, लेकिन आप पूरे राज्य में पूतले जलाने की और प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे हैं। तो उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। अग्रवाल ने कहा कि इस देश का लोकतंत्र आपको राजनीति रूप से लड़ाई करने का अधिकार देता है। उनके खिलाफ भी लड़ाई लड़ने का आपको पूरा अधिकार है। अग्रवाल ने कहा कि वहां तक तो ठीक है, लेकिन रात को नौजवानों के साथ उनकी गाड़ी पर आक्रमण कराना सही नहीं है। प्रदेश प्रभारी ने कहा कि मान लीजिए, अगर शीशा टूट गया होता तो?’ अग्रवाल ने कहा, ‘राजनीति का यह तौर तरीका सही नहीं है। अपनी लड़ाई के तौर तरीकों पर व विचार करें। मजबूती के साथ लोकतांत्रिक तरीके से लड़ें और राजनीतिक रूप से हमें पराजित करें।