Friday, November 22

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।

गुडगांव कैनाल का पानी खेतों में भारी मात्रा में भर जाने के कारण फसलें चौपट हो रही है। सरकार और प्रशासन की ओर से कोई सुनवाई नहीं होने से डीग जिले के भाजयुमो के पूर्व मंत्री उदय सिंह इतने आहत हो गए कि उन्होंने अपनी पार्टी की कामां विधायक नौक्षम चौधरी के लापता होने की पोस्ट सोशल मीडिया पर डाल दी।  भाजयुमो नेता ने कहा है कि एचवाड़ा, सहेड़ा और नौनेरा ग्राम पंचायत में 14 गांव आते हैं। लेकिन गांव में गुड़गांव कैनाल का पानी भरा हुआ है। इसके कारण 14 गांव के ग्रामीणों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे। कई बार विधायक से इसकी शिकायत की गई लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई।

बकौल उदय सिंह  हमारी विधायक क्षेत्र की बात आती है तो, इस्तीफे की पेशकश तो छोड़िए, दुख दर्द तक देखने तक नहीं आ रहीं हैं कि हमारे साथ क्या हो रहा है। मकान रोजाना गिर रहे हैं। हमारे बच्चे भूखे मर रहे हैं। क्या हम पार्टी के हिस्सेदार नहीं हैं। क्या सरकार में हमारी हिस्सेदारी नहीं है। हमने अपने कंधों पर बस्ते रखकर पार्टी को जिंदा रखा था और आज हमें यह सब सहना पड़ रहा है। अगर हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो, हम आंदोलन करेंगे। यह पूरा क्षेत्र एकत्रित होकर सीएम से मिलेगा।

सोशल मीडिया पर किया यह पोस्ट
पूर्व जिला मंत्री ने पोस्ट करते हुए लिखा है कि गुमशुदा की तलाश, नाम सुश्री नौक्षम चौधरी उम्र करीब 35 साल, रंग भयंकर गोरा (सफेद), पता विधायक, कामां विधानसभा, भेष बदलने में गोल्ड मेडलिस्ट, अंतिम बार 10 अप्रैल 2024 को कामां से नौनेरा रूट पर लोकसभा चुनावों में प्रचार करते देखा गया था। अगर ये मोहतरमा किसी को दिखाई दे तो, उन्हें सिर्फ ये सूचना कर देना की आपको MLA बनाने में कामां से लेकर नौनेरा की पूरी बेल्ट ने ऐड़ी से लेकर चोटी तक जोर लगाया था। धरातल से लेकर सोशल मीडिया तक पूरे तन मन धन से आपके साथ रहे थे। हम लोगों ने बड़ी ही ईमानदारी के साथ अपना कर्तव्य निभाया था। महोदया, जी हम लोगों ने नौनेरा डूब क्षेत्र की समस्या से बार बार आपको अवगत कराया था लेकिन, आज हालात बद से बदतर हो चुके हैं। बाढ़ का पानी हमारे घरों तक घुस चुका है। जलभराव के कारण पूरी फसल चौपट हो चुकी है। न तो, पशुओं के लिए चारा है और ना ही खाने के लिए अनाज, आगे भी समस्या और भी विकराल रूप ले सकती है। हम सभी ग्रामवासी यहां घुट घुट कर जी रहे हैं। कुछ लोग तो मजबूर होकर यहां से पलायन भी कर चुके हैं। ऐसा ना हो हमें मजबूरन आत्महत्या जैसा घिनौना कदम उठाना पड़े।

अतः महोदय जी से करबद्ध निवेदन है कि आप जहां भी हो एक बार हमारे हालात देखने जरूर आएं और, हमारे गृह जिले के मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा जी से भी करबद्ध निवेदन है कि नौनेरा डूब क्षेत्र की समस्याओं का निस्तारण जरूर करें।

Exit mobile version