Sunday, September 22

दिल्ली। Rajasthan Pulse News

संसद सत्र का आज पांचवां दिन है। ऐसे में संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई। लेकिन महज 15 मिनट में ही सदन की कार्रवाई को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। संसद में आज विपक्ष ने नीट मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग को लेकर हंगामा किया।

विपक्ष स्थगन प्रस्ताव लाया था। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि नियमों के अनुसार राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद के बीच स्थगन प्रस्ताव नहीं लाया जा सकता। विपक्ष का तर्क था कि इस मामले में बड़ी धांधली हुई है इसलिए सरकार को इस मुद्दे पर संसद में व्यापक चर्चा करानी चाहिए।

अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही शुरू की तो विपक्ष के सदस्य नारे लगाते हुए अपनी सीटों पर खड़े हो गए। बिरला ने इसी बीच लोकसभा के पूर्व सदस्यों के निधन की जानकारी सदन को दी और उनके कार्यों की चर्चा करते हुए सदन ने मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ने जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरु की विपक्ष के सदस्य अपनी सीटों पर खड़े होकर हंगामा करले लगे। नारेबाजी करते हुए विपक्ष के सदस्यों ने कहा कि नीट पेपर लीक मामला गंभी है। इस पर सबकी सहमति से व्यापक चर्चा होनी चाहिए लेकिन प्रश्न काल और शून्यकाल चलते रहे। यह व्यवस्था बनाए रखना सदस्यों की जिम्मेदारी है।

संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को विपक्ष के नेताओं ने कहा कि यह गंभीर मुद्दा है और इस पर सदन में चर्चा कराई जाएगी। आप इस मामले में विस्तार से अपनी बात रखें लेकिन हमने पहले ही व्यवस्था दी है इसलिए संसद में मर्यादाओं का पालन होना चाहिए। अन्य सदस्यों को भी इस मुद्दे पर पूरा समय दिया जाना चाहिए। सब सवालों के जवाब सरकार देगी। राहुल गांधी ने कहा कि यह बड़ा मुद्दा है और इस पर संसद में सरकार और विपक्ष की तरफ से संयुक्त संदेश देना चाहते हैं। अध्यक्ष ने जरूरी कागजात रखवाए लेकिन विपक्षी सदस्य ने नारेबाजी कम नहीं की और हंगामा जारी रखा, जबिक अध्यक्ष ने सभी को बताया कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर कभी स्थगित प्रस्ताव पर चर्चा नहीं होती है। जरूरी है कि सभी सदस्य शांतिपूर्वक बैठे रहें। सदन को चलने दे लेकिन विपक्ष अपनी बात पर अडिग रहा। इसके चलते अध्यक्ष ओम बिरला को सदन की कार्यवाही को 12 बजे तक स्थगित दिया।

Exit mobile version