– विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष रखी एक दिन बिजली के मुद्दे पर चर्चा की मांग
जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़
बिजली बिल में फ्यूल सरचार्ज लगाए जाने पर आज विधानसभा में विपक्षी नेताओं ने जमकर बवाल काटा। विपक्ष ने इस पर सरकार को घेरते हुए जवाब भी मांगा है।
राजनीतिक सूत्रों के अनुसार कांग्रेस विधायक और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार के दावों पर सवाल खड़े किए और फ्यूल सरचार्ज पर सरकार से चर्चा की मांग विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष रखी। नेता प्रतिपक्ष की यह बात सुनते ही उनकी पार्टी के विधायकों सहित अन्य विपक्षी विधायक खड़े हो गए और सदन में जमकर नारेबाजी की। काफी देर तक मचे बवाल के बाद विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने व्यवस्था देते हुए बिजली के मुद्दे पर सदन में एक दिन चर्चा होने की बात कही।
राजनीतिक सूत्रों ने बताया कि विपक्ष की ओर से भजनलाल सरकार पर आरोप लगाया गया कि सरकार बिजली कटौती के मामले में पूरी तरह से झूठ बोल रही है और जनता को गुमराह कर रही है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मंत्री 22 घंटे बिजली आने की बात मंत्री कह रहे हैं, जबकि हकीकत इससे बिल्कुल उलट है। उन्होंने सदन में विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि सरकार से फ्यूल सरचार्ज वापस कराओ। जिससे आमजन को राहत मिल सके। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनकी सरकार ने आमजन के हितों को देखते हुए ही फ्यूल सरचार्ज हटवा दिया था। महंगाई की मार से जनता पहले से ही त्रस्त है, इसके बावजूद भजनलाल सरकार ने आमजन पर फ्यूल सरचार्ज थोप दिया, जिसे कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा। अगर जरूरत हुई तो कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर प्रदेश भर में आंदोलन करेगी।