Saturday, November 23

दिल्ली। Rajasthan Pulse News

18 वीं लोकसभा के नए स्पीकर को लेकर अटकलें चल रही थी। इस पर आज विराम लग गया है। कुछ ही देर पहले ध्वनि मत से ओम बिरला को एक बार फिर से लोकसभा का स्पीकर चुन लिया गया है। बलराम जाखड़ के बाद यह दूसरे नेता है, जो दूसरी बार यह अवसर मिला है। सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा था। इसके बाद प्रोटेम स्पीकर भर्तृहिर महताब ने ध्वनि मत से उन्हें विजयी घोषित कर दिया। इसके बाद पीएम मोदी और नेता राहुल गांधी नए स्पीकर को आसंदी तक छोड़ने आए।

इससे पहले पीएम मोदी ने ही उनके नाम का प्रस्ताव रखा था। पीएम ने कहा- ओम बिरला का अनुभव देश के काम आएगा।
गौरतलब है कि कांग्रेस ने डिप्टी स्पीकर पद की मांग की थी, इसका जवाब नहीं मिलने पर विपक्ष ने स्पीकर के लिए अपना प्रत्याशी उतारा था।

ओम बिरला दूसरी बार स्पीकर बनने वाले पहले भाजपा नेता हैं। इससे पहले कांग्रेस के बलराम जाखड़ लगातार दो बार स्पीकर रहे हैं। इस मौके पर मोदी ने कहा है कि बलराम जाखड़ को दोबारा स्पीकर बनने का मौका मिला था। अब आप है, जिसे पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद इस पर आए हैं। ज्यादातर स्पीकर या तो चुनाव नहीं लड़े या जीतकर नहीं आए। आप जीतकर आए और नया इतिहास रचा। ओम बिरला को स्पीकर चुने जाने पर उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी. उन्होंने कहा, ”मैं पूरे सदन को बधाई देता हूं. हम सभी का विश्वास है कि आने वाले पांच साल में आप हमारा मार्गदर्शन करेंगे,आपके चेहरे की मुस्कान सदन को भी खुश रखती है

Exit mobile version