नई दिल्ली। Rajasthan Pulse News
जेडीयू और टीडीपी के समर्थन से केन्द्र में आई भाजपा सदन में संवैधानिक पदों को अपने पास रखने की पूरी कोशिश में है। लोकसभा में डिप्टी स्पीकर का पद भी एनडीए अपने पास रख सकती है।
राजनीतिक सूत्रों के अनुसार इस बार लोकसभा के डिप्टी स्पीकर पद के लिए चुनाव हो सकता है। अगर डिप्टी स्पीकर के लिए चुनाव होता है तो यह देश के इतिहास में पहली बार होगा। प्रोटेम स्पीकर और स्पीकर का पद विपक्षी दलों को नहीं मिला है, इसलिए डिप्टी स्पीकर का पद रखने के लिए विपक्षी दल भी एकजुट होकर पूरजोर कोशिशों में लगे हैं। यही वजह है कि विपक्ष की ओर से डिप्टी स्पीकर पद के लिए प्रत्याशी मैदान में उतारने की घोषणा कर दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लोकसभा में डिप्टी स्पीकर का पद एनडीए से ही होने की पूरी संभावना है। सत्ताधारी एनडीए की ओर से जल्दी ही इस पद के लिए नाम की घोषणा की जा सकती है। राजनीतिक विश्लेषकों की ओर से अनुमान भी लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में एनडीए और विपक्षी दलों के बीच सदन में तीखी तकरार होते नजर आ सकती है।
कुल मिलाकर यह ही माना जा रहा है कि पिछले दस वर्षों से लोकसभा में रिक्त पड़ा डिप्टी स्पीकर का पद इस बार भरा जाना सुनिश्चित है। इससे पहले इस पद के लिए सदन में कभी चुनाव के हालात नहीं बने।
Trending
- बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की मान्यता की समाप्त
- दिवाली पूजन में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की सूची, जाने कुछ भूल तो नहीं रहे आप
- सफाई व्यवस्था चौपट, सडक़ पर पसरा सीवरेज का पानी, खफा लोगों ने लगाया धरना
- चोरों की धमा-चौकड़ी, पुलिस उदासीन, घरों में कर रहे हाथ साफ, मारपीट कर छीन रहे रुपये
- स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर पैनी निगाह, डॉग स्क्वायर्ड से ट्रेनों को खंगाला, आरपीएफ और जीआरपी का संयुक्त निरीक्षण
- आतंकियों की फितरत, आर्मी एंबुलेंस पर हमला, एक दर्जन गोलिया दागी
- नशा तस्करों के खिलाफ हो कार्रवाई, वार्ड-37 के लोगों ने किया सदर थाने का घेराव
- चोर नहीं आ रहे काबू, घरों में किया हाथ साफ, बाइक उड़ाई
Friday, November 22