राजस्थान सरकार गंगनहर क्षेत्र के किसानों को पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने के लिए गंभीर है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जल संसाधन मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय को निर्देश दिए हैं कि वह इस मुद्दे पर पंजाब जाकर सिंचाई मंत्री सहित उच्च अधिकारियों से बातचीत करें ताकि किसानों को पर्याप्त पानी मिल सके।
जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने गुरूवार को पंजाब के सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बातचीत की और नहर में पानी बढ़वाने के प्रयास किए। अब श्री मालवीय पंजाब जाएंगे जहां वह सिंचाई मंत्री और अधिकारियों से बातचीत कर गंगनहर में पानी की मात्रा बढ़ाने के लिए प्रयास करेंगे।
श्री गहलोत ने पूर्व में इस संबंध में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से बातचीत की थी। श्री भगवंत मान ने आश्वासन दिया था कि पानी की मात्रा बढ़ाई जायेगी लेकिन कुछ कारणों से यह सम्भव नहीं हो सका है। श्री गहलोत ने इस संबध में श्री मान से पुन: संपर्क कर रहे है। राजस्थान सरकार इस संबंध में सजगता के साथ स्थिति की निगरानी कर रही है।
श्री गहलोत ने बताया कि सिंचाई विभाग के उच्च स्तरीय अधिकारी पिछले तीन दिनों से पंजाब में सिंचाई विभाग के अधिकारियों से संपर्क करते हुए नहर में पानी बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं। श्री अमरजीत मेहरडा के साथ सिंचाई विभाग के उच्च अधिकारियों का दल पंजाब में ही है और वहां के सिंचाई विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर नहर में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कर रहा है।
राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन श्रीगंगानगर द्वारा सिंचाई के लिए पानी के मुद्दे पर गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। गंगनहर में पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने के लिए लगातार पंजाब के सिंचाई विभाग से बातचीत की जा रही है। आशा है कि इन प्रयासों से गंगनहर में पानी की मात्रा बढ़ेगी और किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध हो सकेगा।
Trending
- बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की मान्यता की समाप्त
- दिवाली पूजन में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की सूची, जाने कुछ भूल तो नहीं रहे आप
- सफाई व्यवस्था चौपट, सडक़ पर पसरा सीवरेज का पानी, खफा लोगों ने लगाया धरना
- चोरों की धमा-चौकड़ी, पुलिस उदासीन, घरों में कर रहे हाथ साफ, मारपीट कर छीन रहे रुपये
- स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर पैनी निगाह, डॉग स्क्वायर्ड से ट्रेनों को खंगाला, आरपीएफ और जीआरपी का संयुक्त निरीक्षण
- आतंकियों की फितरत, आर्मी एंबुलेंस पर हमला, एक दर्जन गोलिया दागी
- नशा तस्करों के खिलाफ हो कार्रवाई, वार्ड-37 के लोगों ने किया सदर थाने का घेराव
- चोर नहीं आ रहे काबू, घरों में किया हाथ साफ, बाइक उड़ाई
Monday, November 25