राजस्थान सरकार गंगनहर क्षेत्र के किसानों को पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने के लिए गंभीर है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जल संसाधन मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय को निर्देश दिए हैं कि वह इस मुद्दे पर पंजाब जाकर सिंचाई मंत्री सहित उच्च अधिकारियों से बातचीत करें ताकि किसानों को पर्याप्त पानी मिल सके।
जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने गुरूवार को पंजाब के सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बातचीत की और नहर में पानी बढ़वाने के प्रयास किए। अब श्री मालवीय पंजाब जाएंगे जहां वह सिंचाई मंत्री और अधिकारियों से बातचीत कर गंगनहर में पानी की मात्रा बढ़ाने के लिए प्रयास करेंगे।
श्री गहलोत ने पूर्व में इस संबंध में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से बातचीत की थी। श्री भगवंत मान ने आश्वासन दिया था कि पानी की मात्रा बढ़ाई जायेगी लेकिन कुछ कारणों से यह सम्भव नहीं हो सका है। श्री गहलोत ने इस संबध में श्री मान से पुन: संपर्क कर रहे है। राजस्थान सरकार इस संबंध में सजगता के साथ स्थिति की निगरानी कर रही है।
श्री गहलोत ने बताया कि सिंचाई विभाग के उच्च स्तरीय अधिकारी पिछले तीन दिनों से पंजाब में सिंचाई विभाग के अधिकारियों से संपर्क करते हुए नहर में पानी बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं। श्री अमरजीत मेहरडा के साथ सिंचाई विभाग के उच्च अधिकारियों का दल पंजाब में ही है और वहां के सिंचाई विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर नहर में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कर रहा है।
राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन श्रीगंगानगर द्वारा सिंचाई के लिए पानी के मुद्दे पर गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। गंगनहर में पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने के लिए लगातार पंजाब के सिंचाई विभाग से बातचीत की जा रही है। आशा है कि इन प्रयासों से गंगनहर में पानी की मात्रा बढ़ेगी और किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध हो सकेगा।
Trending
- आशापुरा मंदिर में हवन की पूर्णाहुति आज, चल रहा शतचंडी महायज्ञ अनुष्ठान
- वसुदेव कृष्ण धर्म सागर पंचाग का विमोचन राजगुरु स्वामी विशोकानंद महाराज ने किया
- कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास का निधन, शहर में फैली शोक की लहर
- प्रदेश में 56 प्रकार की दुर्लभ बीमारियों से ग्रस्त बालक-बालिकाओं को हर माह मिलेंगे 5 हजार रुपए…
- प्रदेश में सर्दी बढी, कई जिलों में आसमान से बरसी राहत की बूंदें, जाने क्या है मौसम अपडेट
- बीकानेर में इन क्षेत्रों में कल बिजली बंद रहेगी
- बिजली चोरी के मामले लोक अदालत में निपटाने का मौका, 22 को होगी आयोजित
- अनियमिताएं की मिली शिकायतें, डीजल पंप पर रसद विभाग की कार्रवाई
Friday, April 4