दिल्ली। Rajasthan Pulse News
18 वीं लोकसभा के अध्यक्ष को लेकर एक बार फिर से कवायद तेज हो गई है। एनडीए सरकार भी हरकत में आ गई है। सूत्रों की माने तो इस बार फिर से कोटा-बूंदी सांसद ओम बिरला ही एनडीए की ओर से स्पीकर के लिए उम्मीदवार हो सकते हैं। बताया जा रहा है आज नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया चल रही है। इसी बीच ओम बिरला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात की है। ऐसे में यह अटकले लगाई जा रही है कि ओम बिरला ही लोकसभा के स्पीकर बन सकते है।
राजस्थान मूल के पहले नेता स्पीकर
कहा जाता है कि ओम बिरला को पर्दे के पीछे रहकर संगठन के लिए काम करने वाला नेताओं में शुमार है। भाजपा की युवा शाखा के लिए उन्होंने लंबे समय तक काम किया है, और आम कार्यकर्ता से लेकर बड़े नेताओं के संपर्क में आए. इनमें अमित शाह व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी है। यही वजह है कि शाह व मोदी ने जून 2019 में सबको चौंकाते हुए लोकसभा अध्यक्ष के लिए उनका नाम प्रस्तावित किया। ऐसा माना जाता है कि लोकसभा अध्यक्ष पद पर पहुंचने वाले बिरला राजस्थान मूल के पहले राजनेता हैं। इससे पहले बलराम जाखड़ 1980 से 1989 तक इस पद पर रहे जो पहले फिरोजपुर 1980 व बाद में राजस्थान के सीकर 1984 से सांसद थे। छात्र जीवन से राजनीति में सक्रिय रहने वाले बिरला उस दौर में संघ से जुड़ गए थे। इसके बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा से जुड़े। वर्ष 2003 में विधानसभा चुनावों में कोटा में कांग्रेस के शांतिलाल धारीवाल को पराजित किया। इसके बाद बिरला का कद पार्टी में बढ़ता गया। बिरला की जन्म भूमि और कर्मभूमि दोनों ही कोटा ही रही है।