Friday, November 22

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़

यूपी में धर्म परिवर्तन विरोधी कानून पारित हो जाने के बाद अब प्रदेश में भी इस कानून को लागू करने की मांग उठने लगी है। आज विधानसभा में भाजपा विधायक गुरवीरसिंह ने धर्म परिवर्तन विरोधी कानून का मुद्दा उठाते हुए कहा है कि यहां भी धर्म परिवर्तन की गतिविधियां बढ़ गई हैं। इसलिए यहां भी इसकी रोकथाम के लिए सख्त कानून बनाने की जरूरत है।

राजनीतिक सूत्रों के अनुसार सादुलशहर विधायक गुरवीरसिंह ने आज विधानसभा में कहा कि ‘प्रदेश में लगातार धर्म परिवर्तन की गतिविधियां बढ़ रही हैं। विदेशी और राष्ट्र विरोधी ताकतें इंटरनेशनल स्तर पर फंड मुहैया करा रही हैं। आज मिशनरीज गांव और शहरों में लगातार अपनी एक्टिविटी कर रहे हैं। देश के कई राज्यों में हमने धर्म परिवर्तन के नतीजे भुगते हैं। राजस्थान इसकी भेंट नहीं चढ़े, इसलिए प्रदेश में भी इस बारे में एक सख्त कानून बनाए जाने की जरूरत है, तभी इस प्रकार की गतिविधियों को लगाम लग सकेगी।

मेरी सरकार से मांग है कि इसकी रोकथाम के लिए एक सख्त कानून लेकर आएं, ताकि लोगों को लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सके। इसमें गैर जमानती धाराएं शामिल हों और बड़ा जुर्माना लगाया जाए ताकि हम सामाजिक सदभाव को बचाते हुए ऐसे आरोपियों को सजा दे सकें।’

गौरतलब है कि योगी सरकार ने अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश की विधानसभा लव जिहाद रोकथाम विधेयक पास किया है। इस विधेयक के पास होने से लव जिहाद में दोषी पाए गए आरोपियों को कठोर सजा दी जाएगी। जिन लोगों को डरा-धमका कर धर्म परिवर्तन करवाया गया है, उन लोगों को इस विधेयक से न्याय मिल सकेगा।

Exit mobile version