Tuesday, November 26

नई दिल्ली, राजस्थान पल्स न्यूज़

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर AAP और कांग्रेस का गठबंधन नहीं हो सका है। हालांकि दोनों पार्टियों के नेताओं ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिए हैं लेकिन आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में अपने 20 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। इन 20 सीटों में से 11 सीट ऐसी हैं जिन पर कांग्रेस अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है। ऐसे में ये चर्चा होने लगी है कि अब हरियाणा विधानसभा चुनाव में आप और कांग्रेस का गठबंधन नहीं होने वाला है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गठबंधन की बाचचीत में सीटों की संख्या ज़्यादा बड़ा मुद्दा नहीं रहा है। आम आदमी पार्टी ने पहले कांग्रेस से दस सीटें मांगी थीं। इसके बाद बातचीत सात सीटों पर पहुंची और फिर 5-6 सीटों पर भी गठबंधन को लेकर बात हुई लेकिन इस बीच आम आदमी पार्टी की चुनिंदा सीटों को लेकर पेंच फंस गया।

रिपोर्ट के मुताबिक आम आदमी पार्टी कुछ चुनिंदा सीटों पर अपने ख़ास उम्मीदवारों को खड़ा करना चाहती थी। जिस पर कांग्रेस नहीं मानी। इनमें कलायत विधानसभा सीट मुख्य तौर पर देखी जा रही है। यहां से आम आदमी पार्टी हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा को चुनाव लड़ाना चाहती थी लेकिन कांग्रेस इस सीट पर अपने उम्मीदवार को खड़ा करने पर अड़ गई।

बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं का मानना है कि बातचीत के बहाने कांग्रेस ने उन्हें चुनाव में पीछे धकेलने की कोशिश की है। कोशिश ये रही कि आम आदमी पार्टी गठबंधन में उलझी रहे और दूसरी तरफ़ कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दे। ताकि कांग्रेस के बाग़ी नेता भी देरी होने की वजह से आम आदमी पार्टी में शामिल नहीं हो सकें। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में अब सीटों को लेकर समझौता होना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है।

Exit mobile version