Friday, November 22

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़

अब भाजपा के विधायकों को ट्रेनिंग दी जाएगी। साथ में विधायकों के वाहन चालकों व अन्य स्टाफ को भी प्रशिक्षित किया जाएगा। भजनलाल सरकार इस बारे में योजना तैयार कर रही है। लूणी विधायक और संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने आज मीडिया को इस बारे में जानकारी दी है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने कहा है कि जल्द ही पार्टी विधायकों और उनके वाहन चालकों सहित अन्य सहकर्मियों को प्रशिक्षण दिए जाने की व्यवस्थाएं की जाएंगी, इस योजना पर विचार किया जा रहा है।

वहीं सियासी गलियारों में पैठ रखने वाले लोगों के अनुसार विधायकों को प्रशिक्षण देने की योजना मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दिमाग की उपज हो सकती है। क्योंकि विधानसभा में विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री शर्मा ने सभी विधायकों से सदन के नियम, कायदे-कानून की पालना करने की बात कही। सीएम ने कहा है जो पहली बार विधायक चुनकर आए हैं उनका प्रशिक्षण होना जरूरी है। सदन में उनकी नियमित उपस्थिति जरूरी है ताकि वे सदन की कार्यवाही से भी परिचित हो सकें। सीएम ने विधायकों के वाहन चालकों व अन्य सहकर्मियों को भी प्रशिक्षण दिलाया जाना इसलिए जरूरी बताया कि सदन के भीतर और बाहर वो जनता से अच्छे तरीके से व्यवहार कर सकें। आमजन के फोन कॉल या बैठकों में उनके साथ सही ढंग से पेश आ सकें और जनता को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।

गौरतलब है कि खुद सीएम भजनलाल शर्मा भी पहली बार विधायक बनकर विधानसभा में पहुंचे हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में वो खुद शामिल होंगे या नहीं होंगे।

Exit mobile version