जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।
प्रदेश में बढ़ते साइबर ठगी के मामलों को लेकर सरकार गंभीर कदम उठा रही है। इसकी जानकारी आज विधानसभा में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इसके लिए नियमित अभियान भी चलाए जा रहे हैं।भरतपुर रेंज स्तर पर जून 2024 तक विशेष अभियान ‘एंटीवायरस’ चलाकर 127 प्रकरण दर्ज किए गए और 471 साइबर ठगों को डीटेन किया गया।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों की ओर से इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि बीते पांच साल में भरतपुर और डीग में साइबर अपराधों के दर्ज मामलों में से अधिकतर में पुलिस ने एफआर लगाई गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस की ओर से गलत तरीके से एफआर लगाने की शिकायत की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
इससे पहले विधायक डॉ. सुभाष गर्ग के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भरतपुर जिले में विगत पांच वर्षों (1 जनवरी 2019 से 31 दिसम्बर 2023 तक) में साइबर ठगी के कुल 175 मुकदमें दर्ज हुए हैं, इन्होंने मुकदमों का वर्षवार व थानेवार विवरण सदन के पटल पर रखा। उन्होंने बताया कि उक्त दर्ज 175 मुकदमों में 20 व्यक्तियों के 17 लाख 30 हजार 994 रूपये की रिकवरी की गई। उन्होंने इनका वर्षवार विवरण सदन में रखा।