Friday, April 11

जोधपुर। Rajasthan Pulse News

केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद रविवार को गजेन्द्र सिंह शेखावत पहली बार जोधपुर पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ता और उनके समर्थक स्वागत के लिए उमड़ पड़े। शेखावत को इस बार संस्कृति और पर्यटन मंत्री बनाया गया है। उनको मंत्री तीसरी बार मिला है। वो यहां ट्रेन से पहुंचे थे। कई स्थानों पर स्वागत सत्कार का सिलसिला चला।

इस दौरान जोधपुर रेलवे स्टेशन से पुरी तिराहा, सोजती गेट, नई सडक़ चौराहा, पुराना परिसर रोड, माहेश्वरी बगीची, खास बाग चौराहा, पुलिस लाइन रोड सहित क्षेत्रों में स्वागत किया गया। जोधपुर पहुंचने पर मीडिया से रूबरू हुए शेखावत ने कहा कि कार्यकर्ताओं के स्नेह और जूनून के परिणाम स्वरूप उन्हें यह जीत मिली और सांसद बने। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातर तीसरी बार अपनी टीम में शामिल कर उन्हें देश की सेवा का मौका प्रदान किया है

Exit mobile version