जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़
प्रदेश भाजपा संगठन में अब बहुत जल्दी फेरबदल होने जा रहा है। उपचुनाव से पहले संगठन में बदलाव हुआ दिख जायेगा। चर्चा है कि बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष भी बदल जाएगा।
राजनीतिक सूत्रों के अनुसार 13 जुलाई को हुई प्रदेश बीजेपी की वृहद कार्यसमिति की बैठक प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का आखिरी बड़ा कार्यक्रम हो सकता है। आने वाले विधानसभा उपचुनाव नए प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। सूत्रों के मुताबिक उपचुनाव डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के नेतृत्व में बीजेपी लड़ सकती है।
राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक नए अध्यक्ष के दावेदारों में पार्टी के शीर्षस्थ ने मूल ओबीसी वर्ग को प्रदेशाध्यक्ष की कमान सौंप सकते हैं। ऐसे में सतीश पूनिया, अविनाश गहलोत, प्रभुलाल सैनी, राजेंद्र गहलोत का नाम चर्चाओं में शामिल रहे हैं। वहीं कुछ नेता वसुंधरा राजे के नाम को सबसे ऊपर बताते दिखे। लेकिन इन सभी नामों की चर्चाओं के बीच सवाईमाधोपुर विधायक डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के नाम ने सभी को चौंका दिया।
गौरतलब है कि प्रदेश के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा अभी ना तो विधानसभा की कार्रवाई में हिस्सा ले रहे हैं और ना ही वे सचिवालय जा रहे हैं।
लोकसभा चुनाव में अपने वादे को पूरा नहीं किए जाने की बात कहते हुए डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के बाद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। सूत्रों के अनुसार इस मुलाकात में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने उन्हें संगठन को मजबूत करने को कहा था। अगर डॉ. किरोड़ीलाल मीणा को भाजपा का नया प्रदेशाध्यक्ष बना दिया जाता है तो पार्टी प्रदेश में कई सारे मुद्दों को एक साथ साध सकती है।