– बताया जा रहा है कि ओबीसी वर्ग के नेता को सौंपी जा सकती है प्रदेश की कमान
जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़
भाजपा के प्रदेश संगठन में बदलाव की चर्चा अब और भी जोर पकडऩे लगी हैं। वर्तमान प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी की ओर से पेश की गई अपने पद से इस्तीफे की बात के बाद सियासी गलियारों में चर्चाएं ज्यादा जोर पकड़ गईं। वर्ष, 2023 में विधानसभा चुनाव से ऐन पहले सीपी जोशी को प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया था।
राजनीतिक सूत्रों के अनुसार वर्तमान प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने अपना इस्तीफा यह कहते हुए पार्टी के शीर्षस्थ नेताओं को सौंपा है कि एक व्यक्ति एक पद के नियम को ध्यान में रखते हुए इस इस्तीफे को स्वीकार किया जाना चाहिए। संभवत: यह इस्तीफा जल्द स्वीकार कर लिया जाएगा। क्योंकि पार्टी आलाकमान ने प्रदेश में संगठन बदलाव को लेकर नया फॉर्मूला तैयार कर लिया है।
लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रदेश की 25 सीटों में से 14 सीटों पर जीत हासिल की थी। हालांकि इससे पहले हुए दो लोकसभा चुनाव में सभी 25 सीटों पर जीत हासिल की थी और इस बार भी पार्टी को हैट्रिक लगाए जाने की उम्मीद थी। लेकिन बीजेपी को इस बार के लोकसभा चुनाव में 14 सीटों पर ही जीत मिल सकी। कम सीट जीतने से बीजेपी के अंदर इस बात की समीक्षा भी की जा रही है। माना जा रहा है कि भाजपा से ओबीसी समाज नाराज है। इस वजह से पार्टी को कई सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में चर्चा हो रही है कि इस बार ओबीसी नेता को प्रदेश संगठन की कमान सौंपी जा सकती है।
राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए मदन राठौड़, प्रभुलाल सैनी और राजेंद्र गहलोत के नामों की चर्चा जोरों पर है। मदन राठौड़ और राजेंद्र गहलोत राज्यसभा से सांसद है जबकि प्रभुलाल सैनी बूंदी लोकसभा सीट से सांसद हैं। दिलचस्प बात यह है कि यह तीनों सांसद ओबीसी वर्ग से आते हैं।
अब भाजपा आलाकमान को निर्णय लेना है कि इन तीनों में से किसे प्रदेश की कमान सौंपी जाए। राजनीतिक गलियारों में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए एक नाम और सुर्खियों में बना हुआ है। यह नाम है सवाई माधोपुर विधायक डॉ. किरोड़ीलाल मीणा का। वर्तमान में डॉ. किरोड़ीलाल मीणा अपने मंत्री पद से इस्तीफा देकर पार्टी के शीर्षस्थ नेताओं के निर्णय के इंतजार में हैं। राजनीति के जानकारों का मानना है कि एससी वर्ग से आने वाले डॉ. किरोड़ीलाल मीणा को नई जिम्मेदारी दी जा सकती है।
Trending
- बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की मान्यता की समाप्त
- दिवाली पूजन में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की सूची, जाने कुछ भूल तो नहीं रहे आप
- सफाई व्यवस्था चौपट, सडक़ पर पसरा सीवरेज का पानी, खफा लोगों ने लगाया धरना
- चोरों की धमा-चौकड़ी, पुलिस उदासीन, घरों में कर रहे हाथ साफ, मारपीट कर छीन रहे रुपये
- स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर पैनी निगाह, डॉग स्क्वायर्ड से ट्रेनों को खंगाला, आरपीएफ और जीआरपी का संयुक्त निरीक्षण
- आतंकियों की फितरत, आर्मी एंबुलेंस पर हमला, एक दर्जन गोलिया दागी
- नशा तस्करों के खिलाफ हो कार्रवाई, वार्ड-37 के लोगों ने किया सदर थाने का घेराव
- चोर नहीं आ रहे काबू, घरों में किया हाथ साफ, बाइक उड़ाई
Friday, November 22