Saturday, September 21

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़

राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस ने मनरेगा में भ्रष्टाचार और गोशालाओं में फर्जी तरीके से अनुदान देने का मुद्दा उठाया। वहीं जवाब में सरकार ने इस मामले में जांच करवाने की बात कही है।

कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा ने अपने विधानसभा बामनवास में मनरेगा में वित्तीय अनियमिताओं का मुद्दा उठाते हुए गंभीर आरोप लगाए। विधायक ने कहा कि ‘अधिकारी गलत कार्रवाई करते हैं। अगर सवाल किया जाता है तो जवाब भी गलत देते हैं। विधायक का आरोप था कि मनरेगा में फर्जी तरीके से पैसे वसूले जा रहे हैं। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति से 100 रुपए की उगाही की जा रही है। विधायक ने कहा कि अगर केंद्र सरकार की इतनी बड़ी और महत्वपूर्ण योजना में इस तरीके से भ्रष्टाचार हो रहा है तो, क्या सरकार की और से जांच करवाने की कोई मंशा है? इस मामले में मंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि इस मामले की राज्य स्तरीय कमेटी से जांच करवाई जाएगी।

सीएम को लिखा पत्र
वहीं प्रश्नकाल के दौरान ही कपासन से विधायक अर्जुन जीनगर ने गोशालाओं में दिए जा रहे अनुदान को लेकर मुद्दा उठाया। विधायक ने फर्जीवाड़े का सवाल उठाया। इस पर मंत्री जोगाराम ने कहा, ‘राजस्थान सरकार गोशालाओं की वित्तीय स्थिति को लेकर गंभीर है.’ विधायक अर्जुन जीनगर ने कहा, ‘कांग्रेस सरकार के समय सरकारी स्तर पर फर्जी गौशाला दर्शाकर अनुदान उठाया गया। क्या सरकार इस मामले की जांच करवाएगी?’ इस पर मंत्री ने जवाब देते हुए कहा, ‘सरकार इस मामले की जांच करवाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री को इस संबंध में पत्र लिखा गया है.’ फिर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा, ‘क्या राजस्थान में सरकार पूरे प्रदेश में गोशालाओं की अनियमितता की जांच करवाने की मंशा रखती है?’ जबाव में मंत्री ने कहा, फिलहाल महज एक जगह का मामला सामने आया है। कहीं ओर से भी शिकायत आएगी तो फिर जांच जाएगी।

Exit mobile version