जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़
सीएम भजनलाल शर्मा ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। मुलाकात के दौरान सीएम शर्मा ने पीएम मोदी को मुंबई में हुए पहले रोड शो, आने वाले दिनों के कार्यक्रम और प्रदेश में निवेश के लिए होने वाले समिट पर जानकारी दी। साथ ही उन्होंने प्रदेश के सियासी हालातों और उपचुनाव की तैयारियों के बारे में भी उन्हें बताया।
राजनीतिक सूत्रों के अनुसार सीएम भजनलाल शर्मा ने अपनी सरकार के सात महीनों का रिपोर्ट कार्ड पीएम मोदी को दिया है। उपचुनाव को लेकर की जा रही तैयारियों के बारे में भी अवगत कराया। सूत्रों के हवाले से ये जानकारी भी मिली है कि इस बैठक में प्रदेश में मंत्रिमंडल फेरबदल विस्तार को लेकर भी चर्चा हुई है। इसके अलावा ईआरसीपी योजना को लेकर भी सीएम शर्मा ने पीएम मोदी को रिपोर्ट सौंपी है।
इस मुलाकात के राजनीतिक पंडितों की ओर से अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं।