राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के नवसृजित जिलों का सोमवार को यहां वर्चुअली उद्घाटन किया।
श्री गहलोत ने जयपुर में बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में बटन दबाकर नवीन जिलों की उद्घाटन शिला पट्टिकाओं का अनावरण किया। इससे पहले उन्होंने पूजा-अर्चना एवं हवन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री कार्यक्रम में भाग लेते हुए नवसृजित जिलों में आयोजित स्थापना समारोहों से वर्चुअली जुड़े। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने की। इस अवसर पर कृषि मंत्री लाल चंद कटारिया, खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, विधायक अमीन कागजी, रफीक खान, आलोक बेनीवाल, मुख्य सचिव उषा शर्मा, नये जिलों की समिति के अध्यक्ष रामलुभाया एवं आमजन मौजूद थे।
प्रदेश के इन नवसृजित जिलों में स्थापना समारोह की अध्यक्षता विभिन्न मंत्रियों ने की। नये जिले जिनकी स्थापना हुई उनमें अनूपगढ़, गंगापुर सिटी, कोटपूतली-बहरोड़, बालोतरा, खैरथल-तिजारा, ब्यावर, जयपुर ग्रामीण, नीमकाथाना, डीग, फलौदी, डीडवाना-कुचामन, जोधपुर ग्रामीण, सलूम्बर, दूदू, केकड़ी, सांचौर एवं शाहपुरा शामिल हैं