Friday, November 22

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम आज आ गए हैं। हरियाणा में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार आ गई है। बीजेपी ने हरियाणा में हैट्रिक लगाई है। हरियाणा में हुई इस जीत की देश भर में बीजेपी समर्थकों ने अपने-अपने तरीके से खुशियां मनाई। प्रदेश के सीएम भजनलाल शर्मा ने भी जयपुर स्थित पार्टी कार्यालय में अनोखे अंदाज में हरियाणा में हुई जीत का जश्न मनाया।

राजनीतिक सूत्रों के अनुसार सीएम भजनलाल शर्मा ने पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर खुद जलेबी बनाई।

सीएम भजनलाल शर्मा ने हरियाणा चुनाव के आंकड़ों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि “सबसे पहले तो मैं सभी को बधाई देता हूं। मैं हरियाणा की जनता का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायबसिंह सैनी की बात पर मुहर लगाने का काम किया है। हरियाणा की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की उस बात पर मुहर लगाई है कि हम जो कहते हैं वो करते हैं। कांग्रेस झूठ का सहारा लेती है। आने वाले समय में जहां भी चुनाव होने वाले हैं, भाजपा बहुत बड़े बहुमत से जीतेगी।”

गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा को 48 सीटों पर विजय मिली है। जबकि एग्जिट पोल में बीजेपी को 27 से 30 सीट मिलने का अनुमान बताया गया था।

Exit mobile version