– लोकसभा चुनाव में उचित परिणाम नहीं आने से लिया सबक
जयपुर। लोकसभा चुनाव में मिशन-25 फेल हो जाने पर भाजपा ने सबक लिया है। अब प्रदेश में होने वाले पांच विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए भाजपा स्थानीय स्तर पर मिले फीडबैक के आधार पर अपना प्रत्याशी बनाएगी। आज पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने उपचुनाव को लेकर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक ली।
राजनीतिक सूत्रों के अनुसार इस बैठक में लोकसभा चुनाव में हार के कारणों पर भी चर्चा की गई तथा उपचुनाव में जीत के फॉर्मूले पर भी गहन मंथन किया गया। बैठक में यह भी तय किया गया कि सत्ता और संगठन के समन्वय से तैयार की गई रणनीति के तहत पांचों विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में काम किया जाएगा। स्थानीय स्तर पर मिले फीडबैक के आधार पर ही इन पांचों सीटों पर प्रत्याशी बनाए जाएंगे।
सूत्रों के मुताबिक स्थानीय स्तर पर नाराज हुए पार्टी नेताओं को मनाने का सिलसिला भी शुरू किया जाएगा। प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने की दिशा में काम शुरू करें। प्रदेशाध्यक्ष जोशी ने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर उपचुनाव में जुट जाने के निर्देश भी दिए। जयपुर स्थित भाजपा कार्यालय में आज हुई बैठक में जोशी के साथ विजय राहटकर, सुशील कटारा, कनकमल कटारा, ज्योति मिर्धा सहित कई नेताओं से फीडबैक लिया गया।
गौरतलब है कि प्रदेश के पांच विधायक अब सांसद बन गए हैं और उन्होंने अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। विधायक पद रिक्त हो जाने पर देवली-उनियारा, खींवसर, झूंझुनूं, चौरासी और दौसा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होना है।
Trending
- बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की मान्यता की समाप्त
- दिवाली पूजन में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की सूची, जाने कुछ भूल तो नहीं रहे आप
- सफाई व्यवस्था चौपट, सडक़ पर पसरा सीवरेज का पानी, खफा लोगों ने लगाया धरना
- चोरों की धमा-चौकड़ी, पुलिस उदासीन, घरों में कर रहे हाथ साफ, मारपीट कर छीन रहे रुपये
- स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर पैनी निगाह, डॉग स्क्वायर्ड से ट्रेनों को खंगाला, आरपीएफ और जीआरपी का संयुक्त निरीक्षण
- आतंकियों की फितरत, आर्मी एंबुलेंस पर हमला, एक दर्जन गोलिया दागी
- नशा तस्करों के खिलाफ हो कार्रवाई, वार्ड-37 के लोगों ने किया सदर थाने का घेराव
- चोर नहीं आ रहे काबू, घरों में किया हाथ साफ, बाइक उड़ाई
Thursday, November 21