Thursday, April 17

जयपुर। Rajasthan Pulse News

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। आज दूसरे दिन भी हंगामेदार शुरुआत रही। हंगामे के चलते एक बारगी आधा घंटे के लिए स्थगित भी करना पड़ा। आज कई विभागों की वार्षिक रिपोर्ट पर चर्चा होगी। इसके बाद संबंधित विभागों के मंत्री सवालों के जवाब देंगे। कांग्रेस तैयार नजर आ रही है, इस सत्र में 3024 प्रश्न लगाए गए हैं।

उठा खुले में मांस बिक्री का मुद्दा
सदन की कार्यवाही स्थगित होने से पहले हवमाहल विधायक बालमुकुन्द आचार्य ने चारदीवारी क्षेत्र में खुले में मांस बिक्री का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि बिना नियमों की पालना के लंबे समय से हो वहां खुलेआम मीट की बिक्री हो रही है। विधायक ने सवाल खड़ा किया कि चुनिंदा दुकानदारों के पास ही लाइसेंस है। लेकिन बड़ी संख्या में ऐसे दुकानदार है जो खुले में सरेआम मांस की बिक्री कर रहे हैं। इससे माहौल खराब होता है।

शिव विधायक रविन्द्र सिंह ने दागा सवाल
आज सदन की कार्यवाही स्थगित होने से पहले शिव विधानसभा से विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने सवाल पूछा। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में CSR फंड की राशि के उपयोग को लेकर सवाल उठाया था। भाटी ने पूछा कि विधानसभा क्षेत्र शिव में राजस्थान स्टेट माइन्स एंड मिनरल की ओर से 2018-19 CSR फंड के तहत कितनी राशि स्वीकृत की गई ? स्थानीय निवासियों के कितने लोगों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण किए गए? कितनी बीमारियों की राशि की दवाइयां नि: शुल्क वितरित की गई?

Exit mobile version