जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़
प्रदेश में उपचुनाव से पहले भाजपा संगठन में उलटफेर की तैयारी की जा रही है। प्रदेश भाजपा के शीर्षस्थ नेताओं की दो बड़ी बैठकों के बाद संगठन में बड़ा उलटफेर किया जा सकता है। संगठन में जातिगत समीकरण बैठाए जाने को लेकर कवायद की जा रही है।
राजनीतिक सूत्रों के अनुसार वर्तमान में भाजपा संगठन में ब्राह्मणों का बोलबाला है। अभी प्रदेशाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कार्यालय प्रभारी, मीडिया प्रभारी, सोशल मीडिया और आईटी सैल के मुखिया के पदों पर ब्राह्मण ही बैठे हैं। जिसे लेकर पार्टी में जातिगत माहौल को लेकर कई तरह की चर्चाएं की जा रही हैं। इस प्रकार की सुगबुगाहट और लोकसभा के परिणाम से सीख लेते हुए पार्टी के शीर्षस्थ नेताओं ने संगठन में फेरबदल करने की कवायद शुरू करवा दी है। सूत्रों के मुताबिक संगठन के बड़े पदों पर कई जातियों के नेताओं को आसीन किया जा सकता है। गुर्जर, जाट व मीणा वर्ग के नेताओं को प्रमुख पदों पर बैठाया जा सकता है। जिससे उपचुनाव में भी समीकरण बने रहें।
पार्टी सूत्रों के अनुसार प्रदेश की पांच विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी बहुत संजीदगी से काम कर रही है। पार्टी नेताओं की कोशिश है कि इन पांच सीटों में से ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव जीता जाए। इसलिए जातिगत समीकरण साधने में भी कहीं कोई कमी नहीं रहने दी जाए। पार्टी के आला नेता लगातार इसपर मंथन भी कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि प्रदेशाध्यक्ष, महामंत्री और प्रभारी पदों पर जातिगत आधार से चयन किया जाएगा।
गौरतलब है कि प्रदेश भाजपा संगठन में महामंत्री पद काफी समय से रिक्त चल रहा है। पहले इस पद पर चन्द्रशेखर आसीन थे।
Trending
- बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की मान्यता की समाप्त
- दिवाली पूजन में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की सूची, जाने कुछ भूल तो नहीं रहे आप
- सफाई व्यवस्था चौपट, सडक़ पर पसरा सीवरेज का पानी, खफा लोगों ने लगाया धरना
- चोरों की धमा-चौकड़ी, पुलिस उदासीन, घरों में कर रहे हाथ साफ, मारपीट कर छीन रहे रुपये
- स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर पैनी निगाह, डॉग स्क्वायर्ड से ट्रेनों को खंगाला, आरपीएफ और जीआरपी का संयुक्त निरीक्षण
- आतंकियों की फितरत, आर्मी एंबुलेंस पर हमला, एक दर्जन गोलिया दागी
- नशा तस्करों के खिलाफ हो कार्रवाई, वार्ड-37 के लोगों ने किया सदर थाने का घेराव
- चोर नहीं आ रहे काबू, घरों में किया हाथ साफ, बाइक उड़ाई
Thursday, November 21