Friday, November 22
– 226 दिनों से नंगे पैर घूम रहे थे केकड़ी से भाजपा विधायक

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़

भजनलाल सरकार में वित्त मंत्री दीयाकुमारी की ओर से बजट भाषण में की गई घोषणा के बाद भाजपा विधायक शुत्रुघ्न गौतम ने जूते पहने हैं। इससे पहले विधायक गौतम 226 दिनों से नंगे पैर ही घूम रहे थे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विधानसभा चुनाव के दौरान जब शत्रुघ्न गौतम को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया था तो उन्होंने नामांकन के समय ही केकड़ी-देवली-नसीराबाद को फोरलेन सडक़ बनवाने का वचन जनता के सामने लिया था। पिछले साल 3 दिसंबर को मतगणना में जीत हासिल करने के बाद विधायक बने शत्रुघ्न गौतम ने अपने वचन को पूरा करने के उद्देश्य से जूते-चप्पल त्याग दिए थे। जब उन्होंने जूते-चप्पल का त्याग किया था तब भजनलाल सरकार का गठन नहीं हुआ था। मंत्रिमंडल के गठन से पहले ही उन्होंने सडक़ निर्माण के लिए जूते-चप्पल त्यागने का संकल्प लिया था। 10 जुलाई को प्रदेश की उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीयाकुमारी ने भजनलाल सरकार की ओर से पहला पूर्ण बजट पेश था। 16 जुलाई को बजट चर्चा के दौरान भी वित्तमंत्री दीयाकुमारी ने कई घोषणाएं की जिसमें केकड़ी-देवली-नसीराबाद फोरलेन सडक़ के निर्माण की घोषणा भी शामिल थी।

इस फोरलेन सडक़ निर्माण की घोषणा के बाद यानि अपने संकल्प लेने के 226 दिनों बाद विधायक शत्रुघ्न गौतम ने अपने पैरों में जूते पहनना शुरू किया। अब 226 दिन बाद उनका प्रण पूरा हुआ है। उन्होंने कहा है कि उन्होंने जनता के आशीर्वाद से चुनाव जीता है, इसलिए उन्होंने अपना वचन निभाया। केकड़ी-देवली-नसीराबाद केवल एक सडक़ ही नहीं है। यह सडक़ बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, सिरोही, ब्यावर, नागौर और अजमेर जिलों के बीच आवागमन के लिए महत्वपूर्ण मार्ग है। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जाने वाले वाहन भी इसी मार्ग से गुजरते हैं, जिससे इसकी महत्ता और बढ़ जाती है।

Exit mobile version