जयपुर डेस्क, राजस्थान पल्स न्यूज।
प्रदेश में भाजपा की सरकार आए अभी आठ माह बीते है, लेकिन सरकार के मंत्री और विधायकों में आपसी तालमेल का अभाव नजर आने लगा है। ताजा मामला लालसोट का सामने आया है। जहां से विधायक रामबिलास मीणा यूडीएच मंत्री की कार्यशैली से खासे खफा नजर आ रहे हैं। मीणा सचिवालय में मंत्री झाबर सिंह खर्रा से मिलने गए थे, इस दौरान बताया जा रहा है वहां बहस हो गई।
असल में विधायक इस बात को लेकर नाराज है कि उनके क्षेत्र में एईएन और जेईएन के पद रिक्त पड़े हैं, इन पदों पर नियुक्त को लेकर विधायक मंत्री से कई बार अवगत करवा चुके हैं, इसके बावजूद काम नहीं हो रहा है। इससे आज विधायक के सब्र का बांध टूट गया और मीडिया के सामने उनका दर्द छलक उठा। मीणा ने कहा कि मंत्री शिकायत सीएम से की जाएगी।
विधायक ने मीडिया से बात करते हुए कहा- विधानसभा क्षेत्र में जेईएन-एईएन के पद खाली पड़े हैं। आज चौथी बार मंत्री झाबर सिंह खर्रा से एक जेईएन लगवाने के लिए मिलने आया हूं, लेकिन इनको कोई मतलब नहीं है। ऐसे तो हमारी सरकार में मंत्री बैठे हैं, जो सो रहे हैं।
प्रदेश में सरकार बदल गई, ऐसा लगता नहीं
विधायक रामबिलास मीणा तंज कसते हुए कहा कि सरकार में काम नहीं होने की व्यथा हर विधायक की है। मैं सीएम भजनलाल शर्मा से मिलकर इसकी शिकायत करूंगा। उन्होंने कहा कि हमें लग ही नहीं रहा कि प्रदेश में सरकार बदली है। मेरे विधानसभा की नगरपालिका में पर्याप्त स्टाफ नहीं है। मंत्री सुनवाई नहीं कर रहे हैं, उनके चक्कर काटने पड़ रहे हैं।
बढ़ रही है विधायकों में नाराजगी
भाजपा सरकार में विधायकों में नाराजगी बढ़ रही है। इससे पहले भी कई विधायक सरकार की कार्यशैली को लेकर असंतोष जता चुके हैं। करीब डेढ़ महीने पहले बांदीकुई से बीजेपी विधायक भागचंद टांकड़ा ने विधानसभा में ही अपनी सरकार के वन विभाग पर वसूली करने के सरीखे गंभीर आरोप लगाए थे।
उन्होंने विधानसभा में वन एवं पर्यावरण विभाग की अनुदान मांगों पर बोलते हुए आरोप लगाया था कि उनकी विधानसभा क्षेत्र में वनकर्मी चौथ वसूली कर रहे हैं। बजरी की ट्रैक्टर-ट्रॉली को मिट्टी की बताकर कम जुर्माना लगाया जाता है। वहीं, ट्रैक्टर मालिक से 50-50 हजार रुपए वसूले जा रहे हैं। विधायक ने कहा- जब इस चौथ वसूली का उन्होंने विरोध किया तो वन विभाग ने उनके खिलाफ ही राजकार्य में बाधा डालने और मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवा दिया। इसके अलावा अन्य कई विधायक सरकार में काम नहीं होने के बात कह चुके हैं।