दिल्ली, राजस्थान पल्स न्यूज।
प्रदेश में राज्यसभा की एक सीट पर चुनाव और विधानसभा की छह सीटों पर उपचुनाव प्रस्तावित है। इससे पहले राजनैतिक पार्टियां अपने हाथ-पांव मार रही है। इसी बीच कई नेता पार्टी के अला पदाधिकारियों और नेताओं से भी मुलाकात का रहे हैं। नागौर की भाजपा नेता ज्योति मिर्धा ने आज दिल्ली पहुंचकर पीएम मोदी से मुलाकात की। उप चुनावों को देखते हुए इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है। राजनीति के गलियारों में इसकी चर्चा है। कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। गौरतलब है कि राजस्थान में विधानसभा और उसके बाद लोकसभा दोनों चुनाव हारने के बाद ज्योति मिर्धा के सियासी भविष्य को लेकर अटकले लगाई जा रही है।
भाजपा की और से राज्यसभा चुनाव में एक सीट पर दलित या ओबीसी नेता को मौका दिया जा सकता है। प्रदेश की सियासत में कद्दावर नेता मिर्धा परिवार से आने वाली ज्योति मिर्धा का नाम भी चर्चाओं में है। इसके अलावा छह सीटों पर होने वाले उपचुनाव में खींवसर सीट पर भी ज्योति मिर्धा की दावेदारी की चर्चा की जा रही है। ज्योति मिर्धा नागौर लोकसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर सांसद रह चुकी हैं, लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुई थीं. लेकिन पहले विधानसभा और फिर लोकसभा चुनाव हारने के बाद उनके सियासी भविष्य पर सवाल खड़े हो गए हैं। उधर, पीएम से मुलाकात करने के बाद ज्योति मिर्धा ने एक्स पर फोटो भी शेयर की है।