Friday, November 22

– पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, लगे आरोप-प्रत्यारोप

बीकानेर। Rajasthan Pulse News

लोकसभा चुनाव में बीकानेर सीट पर हुई हार की समीक्षा करने के लिए आज कांग्रेस पार्टी की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में लोकसभा प्रभारी फूसाराम गोदारा की मौजूदगी में कांग्रेस में चल रही अंतर्कलह सामने आ गई। पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक बात को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया। लोकसभा प्रभारी फ़ूसाराम गोदारा की काफी देर तक समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।

राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक लोकसभा चुनाव में बीकानेर लोकसभा सीट पर पार्टी प्रत्याशी की हार को लेकर समीक्षा की जा रही थी। इसी दौरान लूणकरनसर के भूतपूर्व विधायक वीरेन्द्र बेनीवाल बैठक में अपने विचार मंच से रख रहे थे। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि लोकसभा चुनाव में मतदान के दिन लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्र के कई बूथों पर कांग्रेस के कार्यकर्ता ही नहीं बैठे थे। बेनीवाल की यह बात सुनकर वहां मौजूद विधानसभा चुनाव में लूणकरणसर सीट से पार्टी के प्रत्याशी रहे डॉ. राजेन्द्र मूंड के समर्थक बिदक गए और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के चलते वीरेन्द्र बेनीवाल का भाषण भी बीच में रुक गया। बवाल मचता देख लोकसभा प्रभारी फूसाराम गोदारा व अन्य पदाधिकारियों ने काफी देर समझाइश कर मामला को शांत करवाया।

वहीं कांग्रेस नेता डॉ. राजेंद्र मूंड ने इस मामले पर कहा है कि बूथों पर पार्टी के कार्यकर्ताओं के नहीं होने की बात बिल्कुल झूठी है, निराधार है। सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी पूरी ताकत के साथ मेहनत की है। प्रभारी फूसाराम गोदारा का कहना था कि हार की समीक्षा करने के बाद रिपोर्ट पार्टी आलाकमान को भेजी जाएगी ताकि काम नहीं करने वाले कार्यकर्ताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सके। पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की बात को पूरी तरह से सुना जा रहा है। वहीं कार्यकर्ताओं ने भी कहा है कि बैठक में कार्यकर्ताओं की बात को नहीं सुना गया, उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया गया और केवल नेता ही भाषण देते रहे। इससे संगठन मजबूत किस प्रकार होगा। कार्यकर्ताओं की अनदेखी को पार्टी के शीर्षस्थ नेताओं तक पहुंचाया जाएगा। बैठक में गहलोत सरकार के पूर्व मंत्री भंवरसिंह भाटी, पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल, लोकसभा चुनाव में बीकानेर सीट से पार्टी प्रत्याशी गोविंदराम मेघवाल, कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत, देहात जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग सहित कांग्रेस संगठन से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version