चुनाव डेस्क, राजस्थान पल्स न्यूज़
देश के सात राज्यों में 10 जुलाई को हुए विधानसभा के उपचुनावों का परिणाम आज घोषित हो चुका है। इसमें बीते विधानसभा चुनावों से बदलाव आ गया है। नतीजों ने पार्टियों का गणित बदल दिया है। पश्चिम बंगाल में इस चुनाव में भी ममता बनर्जी का जादू चल गया, टीएमसी के खाते में चार सीटे आई है। वहीं उत्तराखंड और हिमाचल में कांग्रेस का दबदबा रहा। पंजाब की एक सीट पर AAP ने कब्जा जमाया। बीजेपी को इस उप चुनाव में दो सीट पर संतोष करना पड़ा। एनडीए में 13 सीटों में से 11 सीटों पर भाजपा और दो अन्य पर जेडीयू, डीएमके ने चुनाव लड़ा था। इनमें भाजपा मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा और हिमाचल प्रदेश की हमीपुर सीट ही जीत पाई है। वहीं जेडीयू बिहार की रूपौली और डीएमके तमिलनाडु की विक्रवंडी सीट हार गई। डीएमके ने एक और बिहार की रुपौली सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने बाजी मारी। जानकारी के अनुसार देवभूमि हिमाचल और उत्तराखंड में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है।
इस मौके पर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि सात राज्यों की 13 सीटों पर हुए उपचुनाव में देश की जनता ने अपना समर्थन इंडी गठबंधन को दिया है। प्रियंका ने कहा कि जनता को सकारात्मक राजनीति चाहिए जो वर्तमान को बेहतर करे और भविष्य के उज्ज्वल होने का स्पष्ट खाका तैयार करे। उत्तराखंड में कांग्रेस ने अपनी दोनों सीटें बद्रीनाथ और मैंगलोर जीती है। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने 3 में से 2 सीटें जीती है।
तमिलनाडु उपचुनाव में डीएमके के अन्नियुर शिवा ने विक्रवंडी विधानसभा सीट 67,757 वोटों से जीत ली है। बंगाल में 4 सीटों पर टीएमसी ने जीत दर्ज की है, जबकि पिछली बार भाजपा के पास तीन सीट थी लेकिन इसबार टीमएसी ने तीनों सीटें छीन ली है। यहां पर टीएमसी अकेले ही चुनाव मैदान में उतरी थी।
Trending
- बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की मान्यता की समाप्त
- दिवाली पूजन में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की सूची, जाने कुछ भूल तो नहीं रहे आप
- सफाई व्यवस्था चौपट, सडक़ पर पसरा सीवरेज का पानी, खफा लोगों ने लगाया धरना
- चोरों की धमा-चौकड़ी, पुलिस उदासीन, घरों में कर रहे हाथ साफ, मारपीट कर छीन रहे रुपये
- स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर पैनी निगाह, डॉग स्क्वायर्ड से ट्रेनों को खंगाला, आरपीएफ और जीआरपी का संयुक्त निरीक्षण
- आतंकियों की फितरत, आर्मी एंबुलेंस पर हमला, एक दर्जन गोलिया दागी
- नशा तस्करों के खिलाफ हो कार्रवाई, वार्ड-37 के लोगों ने किया सदर थाने का घेराव
- चोर नहीं आ रहे काबू, घरों में किया हाथ साफ, बाइक उड़ाई
Saturday, November 23