Friday, November 22

जयपुर। Rajasthan Pulse News

प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने हाल ही में आदिवासियों पर एक विवादित बयान दिया था। अब उसकी चिंगारी फैल रही है, लोगों में इस बयान को लेकर रोष फैल रहा है। बयान के बाद जो विवाद उठा है, वो थम ही नहीं रहा है। सोमवार को कई जिलों में शिक्षा मंत्री के खिलाफ लोग सडक़ों पर उतर आए और पुतले फूंककर विरोध जाहिर किया।

डूंगरपुर जिले में भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर मंत्री दिलावर के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। पुतला फूंककर आक्रोश जताया। सीएम के नाम एक ज्ञापन भेजकर आदिवासियों से माफी मांगने की मांग उठाई है।

डीएनए टेस्ट की बात पर विवाद…
बताया जा रहा है कि मदन दिलावर ने बीते दिनों एक बयान में कहा था कि आदिवासियों से डीएनए टेस्ट करवाना की बात कही थी। दिलावर के इस बयान के बाद राजस्थान में आदिवासी समुदाय में भारी रोष है और उनका विरोध हो रहा है।

परम्परा और संस्कृति है…
उधर, भारत आदिवासी पार्टी के नेता कांतिभाई आदिवासी ने रोष जाहिर करते हुए कहा है कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बयान से आदिवासियो की भावनाओं को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल से हमारी खुद की संस्कृति, परम्परा और भाषा जो अन्य धर्मो से हमें अलग करती है

Exit mobile version