दिल्ली। Rajasthan Pulse News
18वीं लोकसभा का सत्र आज से शुरू हो गया। पहले दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ ही 280 सांसद शपथ ले रहे हैं। वहीं राहुल गांधी सहित 260 सांसद कल शपथ लेंगे। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि यह वैभव का दिन है, उन्होंने नए सांसदों का स्वागत भी किया। पीएम ने कहा है कि देश चलाने के लिए सहमति जरूरी है। पीएम मोदी ने कहा, “संसदीय लोकतंत्र में आज का दिन गौरव मय है,यह वैभव का दिन है, आजादी के बाद पहली बार हमारे अपने नए संसद में यह शपथ समारोह हो रहा है, अब तक ये प्रक्रिया पुराने संसद में होती थी, आज अहम दिन पर मैं सभी नव निर्वाचित सांसदों का स्वागत करता हूं सबका अभिनंदन करता हूं और सबको शुभकामनाएं देता हूं”।
यह बने प्रोटेम स्पीकर
राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सबसे पहले बीजेपी सांसद भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई। इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री से सदन के सदस्य के रूप में शपथ लेने का आह्वान किया। आज करीब 280 नवनिर्वाचित सांसद शपथ ले रहे हैं, जबकि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सहित बाकी 260 सांसद कल शपथ लेंगे।
कांग्रेस पर साधा निशाना
संसद सत्र से पहले, पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा, उन्होंने कहा लोकतंत्र में आपातकाल एक धब्बा था। उन्होंने कहा, “विपक्ष ने अब तक निराश किया है, लेकिन अब उम्मीद है कि वह संसद में अपनी भूमिका के साथ न्याय करेगा। उन्होंने कहा, लोग नारे नहीं, परिणाम चाहते हैं, वे बहस चाहते हैं, परिश्रम चाहते हैं, अशांति नहीं ।”
छह दशक के बाद आया अवसर
पीएममोदी ने कह कि यह चुनाव महत्वपूर्ण है क्योंकि आजादी के बाद यह दूसरी सरकार है जिसे लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए चुना गया है। मीडिया से पीएम ने कहा, “यह अवसर 60 साल बाद आया है. जब लोगों ने तीसरे कार्यकाल के लिए किसी सरकार को चुना है, तो इसका मतलब उसकी मंशा पर मुहर है, उसकी नीतियों और उसके समर्पण पर मुहर है। मैं इसके लिए लोगों को धन्यवाद देता हूं।
Trending
- आशापुरा मंदिर में हवन की पूर्णाहुति आज, चल रहा शतचंडी महायज्ञ अनुष्ठान
- वसुदेव कृष्ण धर्म सागर पंचाग का विमोचन राजगुरु स्वामी विशोकानंद महाराज ने किया
- कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास का निधन, शहर में फैली शोक की लहर
- प्रदेश में 56 प्रकार की दुर्लभ बीमारियों से ग्रस्त बालक-बालिकाओं को हर माह मिलेंगे 5 हजार रुपए…
- प्रदेश में सर्दी बढी, कई जिलों में आसमान से बरसी राहत की बूंदें, जाने क्या है मौसम अपडेट
- बीकानेर में इन क्षेत्रों में कल बिजली बंद रहेगी
- बिजली चोरी के मामले लोक अदालत में निपटाने का मौका, 22 को होगी आयोजित
- अनियमिताएं की मिली शिकायतें, डीजल पंप पर रसद विभाग की कार्रवाई
Tuesday, April 8